180 देशों से रूस पहुंचे हजारों लोग, अमेरिका यूरोप के लिए बड़ा संदेश है ये इवेंट |… – भारत संपर्क

0
180 देशों से रूस पहुंचे हजारों लोग, अमेरिका यूरोप के लिए बड़ा संदेश है ये इवेंट |… – भारत संपर्क

रूस के महाकुंभ में शामिल होने के लिए 180 देशों से हजारो लोग जुड़ रहे हैं. रूस और नाटो के सीधी टक्कर की आशंकाओं के बीच रूस में एक मार्च से वर्ल्ड यूथ फेस्टीवल का आयोजन हो रहा है. रूस के सोची शहर में सात मार्च तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में दुनिया भर से करीब बीस हजार युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है.

भारत से भी 340 से अधिक लोगों का एक बड़ा डेलीगेशन इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचा हुआ है. रूस का मानना है कि यह एक ऐसा वैश्विक मंच है जहां अलग-अलग देशों के लोगों की विविधताओं के बीच सामंजस्य और समाधान तलाशने की कोशिश की जाएगी.

रूस का अमेरिका को संदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर हो रहे इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का मकसद रूस और बाकी दुनिया की नई पीढ़ी को जोड़ना है. 180 देशों से इस महाकुंभ में बिजनेस, मीडिया, शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान, खेल, अंतर्राष्ट्रीय शांति के क्षेत्र से जुड़े लोगों का यह एक वैश्विक मंच है. जहां सभी अपने विचारों को सामने रखते हैं साथ ही दूसरे के विचारों को सुनने-समझने का मौका यह मंच देता है. इस कार्यक्रम के जरिये रूस ने पश्चिमी देशों को यह संदेश दिया है कि रूस को अलग-थलग करने की अमेरिकी और पश्चिमी देशों की कोशिशें कभी सफल नहीं होने वाली है. पश्चिमी देशों की मीडिया में रूस के खिलाफ जिस तरह की छवि पेश की जाती है उससे उलट वर्ल्ड यूथ फेस्टीवल में दुनिया भर के हजारों युवाओं को रूस के बारे में असलियत जानने-समझने का मौका मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें

भारतीय डेलीगेशन भी बना महाकुंभ का हिस्सा

रूस में यूथ फेस्टीवल में भाग लेने के लिए भारतीय डेलीगेशन भी 29 फरवरी को दिल्ली से मास्को के लिए रवाना हो गया है. भारतीय डेलीगेशन के सदस्यों को विशेष चार्टर प्लेन से भेजा गया. इस मौके पर भारत स्थित रूसी दूतावास के अधिकारी भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद थे. देश के अलग-अलग कोने से इस विशाल कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था. उनका कहना था कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारतीय सांस्कृतिक विविधता को दुनिया भर से आए लोगों के सामने रखने का मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़कियों को मिलता था नेता और बिजनेसमैन को फंसाने का ठेका! पैसों के लिए लगात… – भारत संपर्क| बिहार: सेल्फी के चस्के ने ली जान… पानी भरे गड्ढे में उतरे, फिर खींचने लगे…| चाकू बाजी में घायल छात्र की इलाज के दौरान हो गई मौत — भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: घर पर इस तरह बनाएं इको-फ्रेंडली गणपती, अभी से शुरु कर लें…| यूक्रेन का दिल क्यों लेना चाहते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन? डोनबास दोनों देशों के लिए… – भारत संपर्क