Raigarh News: जंगल में रस्सी में झुलता मिला नर कंकाल…मृतक की…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: जंगल में रस्सी में झुलता मिला नर कंकाल…मृतक की…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 29 फरवरी 2024। रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के जंगल में रस्सी में झुलती हुई नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूजीपथरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटे पुरूडीपा के जंगल में रस्सी में झुलती हुई नरकंकाल मिला है। मौके पर मिले कपड़ो के आधार पर मृतक के पहचान भगतराम धनवार पिता चमार सिंह 55 साल के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि भगतराम धनवार बीते 1 फरवरी से घर से निकला था, काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं पता नही चल रहा था और आज जंगल में रस्सी में उसका कंकाल मिला है।

आशंका जताई जा रही है कि किसी कारणवश ने उसने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहरहाल पूंजीपथरा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क| Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…| डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद से हुआ पास – भारत संपर्क