शिक्षकों के अटैचमेंट का खेल अब नहीं चलेगा, अब पड़ेगा बच्चों…- भारत संपर्क

0

शिक्षकों के अटैचमेंट का खेल अब नहीं चलेगा, अब पड़ेगा बच्चों का पढ़ाना, शिक्षकों को सात दिन के भीतर मूल पदस्थापना स्थल पर भेजने के निर्देश

कोरबा। स्कूलों से नाता तोडक़र बाबूगिरी कर शिक्षकों को अब बच्चों को पढ़ाना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने सख्ती दिखाते हुए शिक्षा व्यवस्था में कसावट लाने का एक त्वरित इंतजाम किया है। स्कूलों से विमुख होकर खुद को गैर शिक्षकीय कार्यों में बिजी कर लेने वाले ऐसे शिक्षकों को सात दिन के भीतर कार्यमुक्त कर उनके मूल पदस्थापना स्थल, यानि स्कूलों में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने इस बावत बुधवार को ही एक आदेश संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है। इसमें साफ कहा गया है कि गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को उनके मूल पदस्थापना के लिए तत्काल कार्यमुक्त किया जाए। राज्य शासन ने चिंता भी व्यक्त की है कि समय-समय पर यह शिकायत प्राप्त होती रही है कि विभाग के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी गैर शिक्षकीय कार्य के लिए विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं में संलग्न हैं। गैर शिक्षकीय संलग्नीकरण से शिक्षण का कार्य प्रभावित होता है। इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं कि गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न सभी शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों का संलग्नीकरण तत्काल समाप्त किया जाए। साथ ही उन्हें उनके मूल पदस्थापना शाला में अध्यापन कार्य के लिए कार्यमुक्त किया जाए। संलग्नीकरण समाप्त किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र भी 7 दिवस के भीतर संचालक, लोक शिक्षण को अनिवार्यत: प्रस्तुत करने कहा गया है और चेतावनी भी दी गई है कि यह निर्देश तत्काल प्रभावशील होगा, जिसका कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जब तक खुदकुशी न करो… इंस्टाग्राम पर डाला अपडेट, फिर फंदे से झूल गई महिला – भारत संपर्क| बिहार: चुनावी मूड में तेज प्रताप, ‘जनशक्ति जनता दल’ नाम से नई पार्टी!, लालू…| Star Kids: आर्यन खान से नव्या नवेली नंदा तक, इन 6 फेमस स्टार…- भारत संपर्क| फ्रूट या वेजिटेबल जूस… आपके लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें