MWC 2024: टू इन वन स्मार्टफोन, कलाई में भी पहन सकेंगे आप | MWC 2024 two in one… – भारत संपर्क

0
MWC 2024: टू इन वन स्मार्टफोन, कलाई में भी पहन सकेंगे आप | MWC 2024 two in one… – भारत संपर्क

MWC 2024: अगर आप अब भी बोरिंग फोन के चक्कर में पड़े हैं तो ये जमाना जल्द ही गुजर जाएगा. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में मोटोरोला ने ऐसा फोल्डेबल फोन पेश किया है, जिसे कलाई में लपेटा जा सकता है. इसका नाम शेप शिफ्टिंग फोन है. फोन की स्क्रीन 6.9 इंच है. फोन में पीछे की तरफ फैब्रिक मटेरियल लगाया गया है. साथ ही इसमें मेटल कफ और मैग्नेटिक कनेक्टर दिया गया है, जिसके जरिए ये कलाई में सेट हो जाएगा और इसके गिरने का खतरा भी नहीं होगा. कुल मिलाकर ये एक टू-इन-वन डिवाइस है, जो स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच दोनों का काम करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KKR के खिलाड़ी ने की बेईमानी की कोशिश, अंपायर ने अवैध बल्ले के साथ पकड़ा – भारत संपर्क| तेज धूप के बीच भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो इन फलों को खाना शुरू कर दें| खराब समझ फेंक देते हैं AC से निकला हुआ पानी? बर्बाद नहीं ऐसे करें यूज – भारत संपर्क| टाइगर जिंदा रहेगा… सलमान की सिकंदर के एवरेज कलेक्शन पर दोस्त अक्षय कुमार ने… – भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बना जिलेवासियों के लिए संजीवनी बूटी,हाथीपांव से पीड़ित…- भारत संपर्क