13 भैंसों को बूचड़खाने ले जा रहे चार आरोपी पकड़े गए ,…- भारत संपर्क

0
13 भैंसों को बूचड़खाने ले जा रहे चार आरोपी पकड़े गए ,…- भारत संपर्क




13 भैंसों को बूचड़खाने ले जा रहे चार आरोपी पकड़े गए , आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल – S Bharat News























तखतपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशु तस्कर सक्रिय है, जिनके द्वारा मवेशियों को अपने मुनाफे की लालच में बूचड़खाने तक पहुंचाया जा रहा है। इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। तखतपुर पुलिस ने 13 भैंस को बेचने के लिए बूचड़खाने ले जा रहे 4 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है, जिनके पास से 13 भैंस बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 30000 रु है । आरोपियों के पास से अलग से ₹10,000 भी मिले हैं।
पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में नवापारा जरौंदा निवासी कुशल बंजारे, भगवान सिंह अनंत, रितेश कुमार पहरे और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति मिलकर भैंसों को डंडा मारते हुए क्रूरता पूर्वक खदेड़ते हुए जरौंधा की ओर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और पेन्ड्री नहर के किनारे सभी को रंगे हाथों पकड़ा। इनके कब्जे से तेरह भैंस बरामद हुए ।आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़कियों को मिलता था नेता और बिजनेसमैन को फंसाने का ठेका! पैसों के लिए लगात… – भारत संपर्क| बिहार: सेल्फी के चस्के ने ली जान… पानी भरे गड्ढे में उतरे, फिर खींचने लगे…| चाकू बाजी में घायल छात्र की इलाज के दौरान हो गई मौत — भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: घर पर इस तरह बनाएं इको-फ्रेंडली गणपती, अभी से शुरु कर लें…| यूक्रेन का दिल क्यों लेना चाहते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन? डोनबास दोनों देशों के लिए… – भारत संपर्क