रोहित द्रविड़ के एक फैसले ने किया ईशान किशन को मजबूर, इस कारण हो गए टीम इंड… – भारत संपर्क

0
रोहित द्रविड़ के एक फैसले ने किया ईशान किशन को मजबूर, इस कारण हो गए टीम इंड… – भारत संपर्क

ईशान किशन को कोच राहुल द्रविड़ का ये फैसला रास नहीं आया. (File)Image Credit source: PTI
ईशान किशन, कुछ हफ्तों पहले तक भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ नाम थे. तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का भविष्य थे. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक अपना जलवा दिखा चुके थे. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके थे और IPL ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो चुके थे. आज ईशान किशन, एक उदाहरण है- अगर BCCI की अनदेखी की, तो सजा मिलनी तय है. भारतीय बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी न खेलने की सजा के तौर पर ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया है. इसमें जाहिर तौर पर ईशान की गलती नजर आती है लेकिन इसकी एक बड़ी वजह रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के कुछ फैसले भी हैं.
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने मार्च 2021 में टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट के साथ डेब्यू किया था. फिर जल्द ही उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिला. दिसंबर 2022 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सनसनीखेज दोहरा शतक जमाया. फिर पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान ने टेस्ट डेब्यू किया और एक तेज अर्धशतक भी जमाया. ईशान को फिर एशिया कप के शुरुआती कुछ मैच खेलने को मिले. इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में भी शुरुआती 1-2 मैचों में वो टीम का हिस्सा रहे.
परेशान होने लगे थे ईशान
फिर अचानक दिसंबर में उन्होंने टीम इंडिया से ब्रेक मांग लिया और तब से वो टीम से बाहर हैं. तो आखिर इस दौरान हुआ क्या? क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असल में ईशान किशन टीम मैनेजमेंट के कई फैसलों से धीरे-धीरे नाराज होते जा रहे थे. बांग्लादेश में डबल सेंचुरी के बावजूद उन्हें अगले मैचों से ड्रॉप कर दिया गया था. एशिया कप में केएल राहुल-श्रेयस की वापसी के बाद उन्हें फिर ड्रॉप किया गया. वर्ल्ड कप में शुभमन गिल के डेंगू से उबरते ही उन्हें फिर ड्रॉप कर दिया गया. इन सब फैसलों से ईशान काफी परेशान थे.
इस फैसले से टूटा सब्र
लगातार टीम इंडिया में चुने जाने और अलग-अलग दौरों के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह कम ही मिल रही थी और आखिरकार साउथ अफ्रीका दौरे पर उनका धैर्य टूट गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान की जगह जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में खिलाया गया, जबकि ईशान बेंच पर बैठे रहे. इससे ईशान बेहद नाखुश थे. फिर सबसे बड़ा फैसला टेस्ट सीरीज के दौरान हुआ, जब कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे.
ईशान को उम्मीद थी कि टेस्ट फॉर्मेट में स्पेशलिस्ट कीपर के रूप में उन्हें ही प्राथमिकता मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बस इस एक फैसले ने ईशान को तोड़ दिया और उन्होंने टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ब्रेक मांगते हुए अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद से ही वो टीम से दूर हैं. ऐसा दावा किया जा रहा था कि मानसिक थकान के कारण ईशान ने ब्रेक लिया है लेकिन असलियत कुछ और थी.
फिर खुद की बड़ी गलती
हालांकि, इसके बाद ईशान ने खुद बड़ी गलतियां कीं. बोर्ड के सचिव जय शाह के साफ-साफ कहने के बावजूद वो अपनी झारखंड की टीम के साथ रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं पहुंचे, बल्कि हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे. ऐसे में बोर्ड को उनकी ये हरकत नागवार गुजरी और बाकी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करने के लिए बोर्ड ने उन्हें कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया. अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या ईशान के लिए टीम इंडिया के दरवाजे दोबारा खुलेंगे या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क