जुआ पर दांव लगा रहे पांच जुआरी पकड़े गए, तो वहीं रतनपुर…- भारत संपर्क

0
जुआ पर दांव लगा रहे पांच जुआरी पकड़े गए, तो वहीं रतनपुर…- भारत संपर्क

कोटा पुलिस ने भी जुआ खेलते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुर बस्ती में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं । इसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो उनके हाथ डाक बंगला कोटा में रहने वाले बिल्लू श्रीवास, प्रकाश यादव, लवकेश कश्यप, अमन कश्यप और बिल्लू मानिकपुरी लगे। इनके पास से 9010 रुपये बरामद हुए । आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

उधर रतनपुर पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है, जिसकी कीमत ₹10,000 है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांधि पारा रतनपुर में नरेंद्र पटेल अपनी घर की बाड़ी में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस ने छापा मारकर उसके पास से यह शराब बरामद किया। आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़कियों को मिलता था नेता और बिजनेसमैन को फंसाने का ठेका! पैसों के लिए लगात… – भारत संपर्क| बिहार: सेल्फी के चस्के ने ली जान… पानी भरे गड्ढे में उतरे, फिर खींचने लगे…| चाकू बाजी में घायल छात्र की इलाज के दौरान हो गई मौत — भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: घर पर इस तरह बनाएं इको-फ्रेंडली गणपती, अभी से शुरु कर लें…| यूक्रेन का दिल क्यों लेना चाहते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन? डोनबास दोनों देशों के लिए… – भारत संपर्क