Raigarh News: विकसित भारत संकल्प के 8 शिविर में 5024 हितग्राही ने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: विकसित भारत संकल्प के 8 शिविर में 5024 हितग्राही ने…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 29 फरवरी 2024। पिछले 4 दिनों में शहर के अलग अलग वार्डों में विकसित भारत संकल्प अभियान फेस 3 के 8 कैंप का आयोजन हुआ। इसमें 17 से ज्यादा योजनाओं के लिए 5024 हितग्राहियों ने आवेदन जमा किया।
कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में 26 फरवरी से शहर के विभिन्न वार्डों में विकसित भारत संकल्प शिविर फेज 3 का सफल आयोजन हुआ। कैंप सुबह और दोपहर दो पाली में लगाई गई। इसमें 26 फरवरी के कैंप में सुबह और शाम की पाली में 1039 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आधार कार्ड अपडेशन, महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन जमा किया। इसी तरह 27 फरवरी के कैंप में सुबह की पाली में दोपहर की पाली में 1255, 28 फरवरी के सुबह और दोपहर की पाली में 1500 और 29 फरवरी को 1330 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के आवेदन फार्म जमा किए। सभी शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर सिकल सेल सहित विभिन्न जांच की भी सुविधा थी, जिसमें 1700 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई और निशुल्क दवाइयां का लाभ लिया। इस तरह विकसित भारत संकल्प अभियान फेस 3 के 8 कैंप में 5024 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के फार्म भरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क| जेसीबी और ट्रैक्टर से डीजल की चोरी- भारत संपर्क