Raigarh News: विकसित भारत संकल्प के 8 शिविर में 5024 हितग्राही ने…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: विकसित भारत संकल्प के 8 शिविर में 5024 हितग्राही ने…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 29 फरवरी 2024। पिछले 4 दिनों में शहर के अलग अलग वार्डों में विकसित भारत संकल्प अभियान फेस 3 के 8 कैंप का आयोजन हुआ। इसमें 17 से ज्यादा योजनाओं के लिए 5024 हितग्राहियों ने आवेदन जमा किया।
कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में 26 फरवरी से शहर के विभिन्न वार्डों में विकसित भारत संकल्प शिविर फेज 3 का सफल आयोजन हुआ। कैंप सुबह और दोपहर दो पाली में लगाई गई। इसमें 26 फरवरी के कैंप में सुबह और शाम की पाली में 1039 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आधार कार्ड अपडेशन, महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन जमा किया। इसी तरह 27 फरवरी के कैंप में सुबह की पाली में दोपहर की पाली में 1255, 28 फरवरी के सुबह और दोपहर की पाली में 1500 और 29 फरवरी को 1330 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के आवेदन फार्म जमा किए। सभी शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर सिकल सेल सहित विभिन्न जांच की भी सुविधा थी, जिसमें 1700 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई और निशुल्क दवाइयां का लाभ लिया। इस तरह विकसित भारत संकल्प अभियान फेस 3 के 8 कैंप में 5024 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के फार्म भरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क| सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क| ‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…