AUS vs NZ: केन विलियमसन का अपना ही खिलाड़ी बना उनका ‘दुश्मन’, 12 साल से जो … – भारत संपर्क

0
AUS vs NZ: केन विलियमसन का अपना ही खिलाड़ी बना उनका ‘दुश्मन’, 12 साल से जो … – भारत संपर्क

केन विलियमसन हुए रन आउट. (AFP Photo)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. इस सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन सस्ते में आउट हो गए. वह खाता तक नहीं खोल पाए. महज दो गेंदों पर उनकी पारी का अंत हो गया. विलियमसन का आउट होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं और टीम की बल्लेबाजी उनके ही इर्द गिर्द घूमती है. इस मैच की पहली पारी में विलियमसन चले नहीं औऱ साथ ही उनके साथ ऐसा कुछ हो गया जो 12 साल से नहीं हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहली पारी में 383 रन बनाए. उसके लिए कैमरन ग्रीन ने नाबाद 174 रनों की पारी खेली. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस स्कोर के सामने लड़खड़ा गई. टीम के टॉप-4 बल्लेबाज दहाई के अंक में भी नहीं पहुंच सके.
2012 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
12 रनों के कुल स्कोर पर जब न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम का विकेट खो दिया था तब विलियमसन मैदान पर आए. उनके आने के बाद लगा कि वह टीम को संभाल लेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. विलियमसन को उनके ही खिलाड़ी के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. छठा ओवर फेंकने आए मिचेल स्टार्क ने गेंद फुलर लैंग्थ पर फेंकी. विलियमसन ने इसे पुश किया और गेंद गई मिड ऑफ पर. विलियमसन ने रन लेना चाहा लेकिन दूसरे छोर पर खड़े विल यंग, विलियमसन के कॉल को सुनने के बजाए बॉल को देखने लगे. विलियमसन उनसे टकरा गए और गिर गए. इस बीच लाबुशेन ने गेंद को उठाया और सीधा थ्रो स्टंप पर मार दिया. विलियमसन की कोशिश अपना खाता खोलने की थी, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए. 2012 के बाद ये पहली बार है जब विलियमसन टेस्ट में रन आउट हुए हैं.

The pressure is on New Zealand after Kane Williamson was run out – the first time in a Test Match since 2012
@BLACKCAPS v Australia: 1st Test | LIVE on DUKE and TVNZ+ pic.twitter.com/S9itasfaDg
— TVNZ+ (@TVNZ) March 1, 2024

न्यूजीलैंड ढेर
विलियमसन के आउट होने के बाद टीम को जो सदमा लगा उससे वो उबर नहीं पाई और पहली पारी में महज 179 रनों पर ऑल आउट हो गई. उसके लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. मैट हेनरी ने आखिर में 42 रनों की पारी खेली. इससे पहले न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में विलियमसन का बल्ला जमकर चमका था. विलियमसन ने इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में शतक जमाए थे. उन्होंने पहले मैच की दोनों पारियों में शतक ठोके थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जमाया था. विलियमसन कोशिश करेंगे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह अपने बल्ले से रन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क