रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का भव्य शुभारंभ, 1 लाख करोड़ निवेश का बन रहा रिकॉ… – भारत संपर्क

0
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का भव्य शुभारंभ, 1 लाख करोड़ निवेश का बन रहा रिकॉ… – भारत संपर्क

निवेशकों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अगुवाई में महाकाल की नगरी उज्जैन में विक्रमोत्सव 2024 का आगाज हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत हो गई है. 1 और 2 मार्च का दो दिवसीय कार्यक्रम उज्जैन-इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर आयोजित किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका उद्घाटन किया. इस कॉनक्लेव में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से निवेशक उज्जैन पहुंचे हैं. साथ ही कुछ विदेशी प्रतिनिधि भी इस कॉन्क्लेव में भाग ले रहे हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास पथ पर अग्रसर है. भारत की वर्तमान समय की GDP ग्रोथ, दुनिया को चकित करने वाली है. उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ रुपए के व्यवसाय का इतिहास बन रहा है.
ये भी पढ़ें

रोजगार सृजन कॉन्क्लेव का मकसद
उज्जैन में आयोजित इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का खास मकसद प्रदेश के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित करना, राज्य की नीतियों को बढ़ावा देना, उद्योग के अनुकूल नीतियों को तैयार करना, उद्योग विशेषज्ञों के साथ परामर्श, सहयोग के अवसरों का पता लगाना, रोजगार सृजन करना के साथ निर्यात क्षमता को बढ़ावा देना, खरीदार-विक्रेता बैठक की सुविधा प्रदान करना और ई-बिज़ बैठकें आयोजित करना है.
कॉन्क्लेव में निवेश की अपार संभावनाएं
कॉन्क्लेव में आमंत्रित प्रमुख उद्योगपतियों में प्रणव अदानी, एम.डी. (कृषि,तेल और गैस) और अदानी एंटरप्राइजेज के निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया, एम.डी. जे.के. सीमेंट लिमिटेड, श्विपुल माथुर, एमडी और सीईओ, वेलस्पन कॉर्प, विनोद अग्रवाल, एमडी और सीईओ, वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड और सहित कई प्रमुख उद्योगपति पहुंचे.

आज उज्जैन में “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024”, “उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला” एवं 40 दिवसीय “विक्रमोत्सव-2024” का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ₹1,576 करोड़ की राशि तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत pic.twitter.com/AcI0fG4uRP
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 1, 2024

निवेशकों से मुख्यमंत्री की वन टू वन चर्चा
इस कार्यक्रम में 650 से अधिक प्रमुख उद्योगपति, 10 से अधिक देशों के 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित विदेशी प्रतिनिधि और 3000 से अधिक खरीदार और विक्रेता भाग ले रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस दौरान उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक कर रहे हैं. दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान 5 अलग-अलग विषय पर सत्र आयोजित किए गए हैं.
विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा सत्रों का संचालन
कॉन्क्लेव में सभी सत्रों का संचालन उद्योग विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है और इसमें 30 से अधिक वक्ता/पैनलिस्ट और सरकारी अधिकारी शामिल हैं. कॉन्क्लेव में उपस्थित लोगों को साथी निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ इंटरैक्टिव चर्चा और नेटवर्क में शामिल होने का अवसर मिलेगा. राज्य क्रेता-विक्रेता बैठकों और ई-बिज़ अवसरों के लिए मंच भी स्थापित कर रहा है, जिसका मकसद सतत विकास को बढ़ावा देना, शेयरधारक मूल्य को बढ़ाना और बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है.
प्रदेश की प्रमुख विशेषताओं को प्रदर्शित करने वाला एक एमपी मंडप और एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. कॉन्क्लेव का वातावरण नागरिकों एवं निवेशकों के उत्साह और उल्लास से भर गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क