Raigarh News: बदले गए दो थानों के टीआई और एक चौकी प्रभारी….एसपी…- भारत संपर्क


रायगढ़ टॉप न्यूज 01 मार्च। एसपी दिव्यांग पटेल ने अपनी पदस्थापना के बाद पुलिस विभाग में पहली सर्जरी करते हुए रक्षित केंद्र में पदस्थ टीआई सौरभ द्विवेदी को पुसौर थाना की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि अभी तक पुसौर थाना का प्रभार सम्हाल रहे सीताराम ध्रुव को रक्षित केंद्र में बुला लिया गया है।
इसी तरह रैरूमाखुर्द चौकी प्रभारी एसआई मनीषकांत को थाना खरसिया में पदस्थ किया गया है, जबकि खरसिया थाना में पदस्थ एसआई ऐनु कुमार देवांगन को रैरूमाखुर्द चौकी का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी किया गया है।