सर्वगुण संपन्न सुपरस्टार हैं शाहरुख खान…आखिर क्या बात हुई जो आयुष्मान खुराना… – भारत संपर्क

0
सर्वगुण संपन्न सुपरस्टार हैं शाहरुख खान…आखिर क्या बात हुई जो आयुष्मान खुराना… – भारत संपर्क
सर्वगुण संपन्न सुपरस्टार हैं शाहरुख खान...आखिर क्या बात हुई जो आयुष्मान खुराना को ऐसा कहना पड़ा?

शाहरुख पर क्या बोले आयुष्मान खुराना?

शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों के भी बादशाह हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग इस चीज को बयां करती है. सिर्फ आम लोग ही नहीं, बडे़ स्टार्स भी उनके दीवाने हैं.
कई बार ऐसा देखने को मिला है कि कोई ना कोई बड़ा सितारा उनकी तारीफ करता रहता है. कई मौकों पर आपने कई स्टार्स की जुबानी ये जरूर सुना होगा कि शाहरुख हर किसी की खूब इज्जत करते हैं, वो बहुत ही अच्छे से मेहमान नवाजी करते हैं. अब टीवी9 हिंदी डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने किंग खान के बारे में कुछ ऐसा ही बताया है.

आयुष्मान ने कहा, “वो इंसान ही ऐसे हैं कि वो बहुत ही इज्जत देते हैं. उनके लिए कौन इंसान किस तपके से आय है, किस वर्ग से आया है, वो मायने नहीं रखता. वो इंसान को इंसान की तरह ट्रीट करते हैं. आपको घर के बाहर गाड़ी तक छोड़कर आएंगे.”

आयुष्मान और शाहरुख के डिनर करने की कहानी

आयुष्मान ने आगे कहा, “मैंने उनके साथ एक बार डिनर किया था तो वो होटल की लिफ्ट तक मुझे छोड़ने आए थे. उनकी यही बात है, जो उनसे सीखने को मिलती है. एक्टर तो वो हैं ही अच्छे, लेकिन वो उससे भी बेहतर इंसान हैं. एक इंटेलिजेंट एक्टर हैं. सर्वगुण संपन्न सुपरस्टार हैं.”

ये भी पढ़ें

इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अब तक मिला सबसे बेस्ट कॉम्प्लिमेंट्स कौन सा है? इस सवाल पर आयुष्मान ने अमिताभ बच्चन का नाम लिया और बताया कि फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ में खड़ी बोली का इस्तेमाल किया था, जो कमर्शियल फिल्म में पहली बार था. उसको देखकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें हाथ सा लिखा हुआ एक नोट दिया था. उस नोट पर बिग बी का साइन भी था. आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने उस नोट को फ्रेम करके घर पर रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप की नाक के नीच चीन में खड़ा हो गया अमेरिकी चीप का करोड़ो कारोबार, क्या है… – भारत संपर्क| दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क