पहले नौकरी, अब ट्रांसफर पर बवाल… मुरैना में 36 दिव्यांग शिक्षकों की जांच … – भारत संपर्क

0
पहले नौकरी, अब ट्रांसफर पर बवाल… मुरैना में 36 दिव्यांग शिक्षकों की जांच … – भारत संपर्क

शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मुरैना में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है. पता चला है कि कई शिक्षकों ने फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर जिले में अपना ट्रांसफर कराया है. ऐसे 36 शिक्षकों को चिन्हित कर जिला शिक्षा अधिकारी ने इनके प्रमाण पत्रों की जांच के लिए फाइल स्वास्थ्य विभाग को भेजी है. दरअसल यह सभी प्रमाण पत्र मुरैना में ही बनाए गए हैं. इससे पहले शिक्षकों की भर्ती में इसी तरह का मामला सामने आया था. उस समय 220 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे.
डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विदिशा, बुरहानपुर, शिवपुरी, श्योपुर, उज्जैन, निवाडी, टीकमगढ़, छतरपुर, राजगढ़, सिंगरौली, सतना, अशोकनगर, नरसिंहपुर आदि जिलों से 36 शिक्षकों का तबादला मुरैना में हुआ है. इनमें 35 शिक्षक मुरैना जिले के ही रहने वाले हैं. जबकि एक शिक्षक भिंड का है. इन शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाए हैं. आशंका है कि इनके प्रमाण पत्र फर्जी हैं. ऐसे में डीईओ ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इन प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आग्रह किया है.
साल 2022 में बने थे फर्जी प्रमाण पत्र
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फर्जी प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी पाने के मामले में मुरैना का इतिहास पहले से खराब रहा है.साल 2022 में मुरैना जिला अस्पताल के नाम से बने इन फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों के आधार पर कई अपात्र लोगों ने शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली थी. कुल 220 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हुई और 76 फर्जी दिव्यांगों पर मुकदमे भी दर्ज हुए. इसी के साथ इन सभी को बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद भी आठ और शिक्षकों को दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए.
ये भी पढ़ें

जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित
अब नया मामला सामने आया है. इसमें विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 36 दिव्यांग शिक्षकों ने अपना ट्रांसफर मुरैना करा लिया था. यह शिक्षक विदिशा, बुरहानपुर, शिवपुरी, श्योपुर, उज्जैन, निवाडी, टीकमगढ़, छतरपुर, राजगढ़, सिंगरौली, सतना, अशोकनगर, नरसिंहपुर आदि जिलों में तैनात थे. सिविल सर्जन डा. जीएस तोमर के मुताबिक डीईओ पत्र के आधार पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है. 3 मार्च को इन सभी 36 दिव्यांग शिक्षकों की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. मेडिकल बोर्ड उनकी दिव्यांगता की जांच के बाद रिपोर्ट देगा. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क| अवैध महुआ शराब के खिलाफ चकरभाठा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 45…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत माता स्कूल में हुआ समर कैंप का आगाज, शामिल हुए आईजी — भारत संपर्क| ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और कम करने…