Raigarh News: हाईवे किनारे गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: हाईवे किनारे गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 1 मार्च 2024। कल  दोपहर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा रायगढ़-खरसिया हाइवे पर अपेक्स हॉस्पिटल के सामने गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है । थाना प्रभारी जूटमिल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर में गांजा लेकर रायगढ़ की ओर बिक्री के लिए निकले हैं । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर थाने के स्टाफ को विभिन्न स्थानों पर आरोपियों पर निगाह रखने लगाया गया । जूटमिल पुलिस की एक टीम द्वारा दोपहर करीब 03.00 बजे काले रंग के मोटर सायकल में पिट्ठू बैग लिए बैठे दो संदिग्ध युवकों को अपेक्स हॉस्पिटल के सामने देखे और पूछताछ किया गया जो अपना नाम आकाश साह और पीछे बैठा व्यक्ति आफताब हुसैन दोनों निवासी झारसुगुडा उड़ीसा के रहने वाले बताएं जिन्हें कार्यवाही की जानकारी देकर तलाशी लेने पर संदेहियों के पिट्ठू बैग में तीन किलो गांजा बरामद हुआ । संदेहियों द्वारा अवैध बिक्री के लिए उड़ीसा से गांजा लेकर आना बताए । आरोपी 01. आकाश साह पिता जयकिशोर साह उम्र 26 वर्ष, 02. आफताब हुसैन पिता बरजू हुसैन उम्र 23 वर्ष दोनों साकिनान मेन रोड गंगा नगर वार्ड क्र. 4 थाना बृजराज नगर जिला झारसुगड़ा (उड़िसा) से 3 किलो गांजा 36000 रुपये और हिरो स्प्लेंडर प्लस मोसा क्र ओडी-23-जे-2394 को जप्त कर आरोपियों के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, नरेंद्र सिदार, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, संजय भूषण तिर्की, बंशीलाल रात्रे, कामता प्रसाद चौहान की विशेष भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क