अफगानिस्तान: बर्फबारी का कहर, कई लोगों की मौत, भूख से तड़प रहे जानवर | afghanistan… – भारत संपर्क

0
अफगानिस्तान: बर्फबारी का कहर, कई लोगों की मौत, भूख से तड़प रहे जानवर | afghanistan… – भारत संपर्क
अफगानिस्तान: बर्फबारी का कहर, कई लोगों की मौत, भूख से तड़प रहे जानवर

अफगानिस्तान में बर्फबारी का कहर

अफगानिस्तान में पिछले तीन दिनों से कुदरत अपना कहर बरपा रही है. देश के कई हिस्सों में मौसम ने ऐसी करवट बदली की लोगों की जान पर बन आई. पिछले तीन दिनों से कई जगहों पर भारी बर्फबारी हो रही है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस आसमानी आफत से अब तक करीब 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 30 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

कुदरत की इस मार से बेजुबान जानवरों की भी मौत हो रही है. बल्ख और फरयाब प्रांतों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बर्फबारी की वजह से करीब दस हजार जानवरों की मौत हो चुकी है. यहां के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बर्फबारी हो रही है जिससे काफी नुकसान हो रहा है.

Afghanistan (1)

अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी

बर्फबारी से मची तबाही

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर जम गई है, जिससे आने जाने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भूख की वजह से कई जानवार भी दम तोड़ चुके हैं. ऐसा हालात में यहां के लोगों ने सरकार से सहायता की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि भूख से छोटे बच्चे बिलख रहे हैं, बर्फबारी के चलते घरों से निकला मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें

सरकार कर रही मदद

इस बीच सरकार ने पशुधन मालिकों को होने वाले नुकसान का समाधान करने के लिए विभिन्न मंत्रालयों की एक समिति के गठन की घोषणा की है. ये समितियां अवरुद्ध सड़कों को खोलने, प्रभावित समुदायों को भोजन और जानवरों को चारा वितरित करने के साथ ही बर्फबारी में फंसे लोगों को बचाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. वहीं अधिकारियों ने बल्ख, जवजान, बदघिस, फरयाब और हेरात प्रांतों में पशुधन मालिकों की मदद के लिए पचास मिलियन की सहायता प्रदान की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क