Raigarh News: पार्टी में देर रात तेज आवाज में बजा रहा था…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पार्टी में देर रात तेज आवाज में बजा रहा था…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 1 मार्च 2024। ध्वनि प्रदूषण पर कार्यवाही करते हुए जूटमिल पुलिस द्वारा कल 29 फरवरी की रात्रि कबीर चौक, मंगल भवन में तेज आवाज में बज रहे डीजे साउंड सिस्टम की जप्ती कर कार्रवाई किया गया है ।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि करीब 10:45 बजे कबीर चौक के पास मंगल भवन पार्टी में तेज आवाज में डीजे बजाने की सूचना मिली । थाना प्रभारी हमराह प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और डीजे बंद करा कर डीजे बजा रहे डमरू साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 28 साल निवासी कबीर चौक रायगढ़ जूटमिल को नियमों का उल्लंघन करने की जानकारी देते हुए विधिवत नोटिस देकर अनावेदक डमरू साहू के कब्जे से 04 नग डीजे बॉक्स, एक नग एमप्लीफायर, एक नग डीजे मिक्सर, एक वीवो कंपनी का मोबाइल मय कनेक्टर वायर के जप्ती कर धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …