Raigarh News: गोदाम परिसर में जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को साइबर सेल…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: गोदाम परिसर में जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को साइबर सेल…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 1 मार्च 2024। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ सट्टा पर साइबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा मुखबिर लगाकर निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में कल गस्त दौरान (01 मार्च) मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में साइबर सेल और जूटमिल पुलिस द्वारा गढ़उमरिया केआईटी कॉलेज के सामने गोदाम परिसर में लाइट की रोशनी में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जुआ रेड कार्यवाही किया गया । कुछ जुआरी पुलिस की घेराबंदी को देख भाग गये, मौके पर पुलिस पार्टी ने तीन जुआरी- (1) रौनक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 32 वर्ष साकिन मिटठुमुडा कालिंदी कुंज थाना जूटमिल रायगढ (2) प्रकाश बेरिवाल पिता सुरेश बेरिवाल उम्र 36 वर्ष गांधीगंज थाना कोतवाली रायगढ़ (3) प्रशांत मिश्रा पिता सुखदेव मिश्रा उम्र 22 वर्ष गोपालपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को पकड़ा जिनके पास और फड से ₹32,450 तथा जुआ फड के पास जुआरियों की खड़ी दो मोटरसाइकिल और एक अल्टो कार की जप्ती की गई है । जुआरियों पर थाना जूटमिल में जुआ के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में टीआई जूटमिल मोहन भारद्वाज, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, बंशीलाल रात्रे तथा साइबर सेल के आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, प्रताप बेहरा, सुरेश सिदार शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…