मेरे बेटे को होटल मालिक ने मारा, फिर मुझे किया कॉल… मां ने रो रोकर सुनाया…

0
मेरे बेटे को होटल मालिक ने मारा, फिर मुझे किया कॉल… मां ने रो रोकर सुनाया…
मेरे बेटे को होटल मालिक ने मारा, फिर मुझे किया कॉल... मां ने रो-रोकर सुनाया दर्द

जांच में जुटी पुलिस. (सांकेतिक)

बिहार के दरभंगा में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक होटल में काम करने वाले इस युवक की हत्या होटल मालिक ने ही की है. उसी ने शव को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचित भी किया. हालांकि जब परिजन अस्पताल पहुंचे, उससे पहले ही होटल मालिक मौके से फरार हो गया. मामला दरभंगा जिला के लहेरिया सराय थाना क्षेत्र का है.

मृत कर्मचारी की पहचान इसी थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ले में रहने वाले युवक सोनू के रूप में हुई है. सोनू की मौत गला दबाने की वजह से हुई है. उसके गले पर इसके निशान भी मौजूद हैं. इस संबंध में सोनू की मां अंजली देवी ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि जिस होटल में उसका बेटा काम करता था, उसके मालिक ने शुक्रवार की रात उन्हें फोन किया था.

अस्पताल से फरार हुआ होटल मालिक

बताया था कि उनके बेटे की तबियत खराब है. होटल मालिक ने उन्हें डीएमसीएच आने को कहा. जब वह अस्पताल पहुंची तो पता चला कि काफी देर पहले ही उनके बेटे की मौत हो चुकी है. उसने अस्पताल में होटल मालिक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह होटल से फरार हो चुका था. पीड़ित मां के मुताबिक उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक सोनू सोनू करीब एक साल से रहमगंज स्थित महालक्ष्मी स्वीट्स में काम करता था. रात में वह होटल ही रूक जाया करता था. इसी बीच शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई. चार भाइयों में सबसे बड़े सोनू की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क