केंद्रीय विद्यालय में सीधे इंटरव्यू से शिक्षक बनने का मौका, बिना CTET के भी कर…

0
केंद्रीय विद्यालय में सीधे इंटरव्यू से शिक्षक बनने का मौका, बिना CTET के भी कर…
केंद्रीय विद्यालय में सीधे इंटरव्यू से शिक्षक बनने का मौका, बिना CTET के भी कर सकते हैं अप्लाई, 27,500 तक सैलरी

केंद्रीय विद्यालय करौली की पीजीटी भर्ती में अप्लाई करने के लिए CTET अनिवार्य नहीं है.Image Credit source: Kendriya Vidyalaya Sangathan

केंद्रीय विद्यालय करौली शिक्षक में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. शैक्षणिक सत्र 2024-35 के लिए केंद्रीय विद्यालय करौली योग्य पार्ट-टाइम काॅन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों की भर्ती कर रहा है. उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी की भर्ती के लिए फाइनल डेट रिलीज हो गई है.

केंद्रीय विद्यालय करौली की ऑफिशियल वेबसाईट पर जानकारी दी गई है किॆ इन पोस्टों पर भर्ती के लिए 4 मार्च को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ इंटरव्यू होगा- पीजीटी (केमिस्ट्री, मैथ, इंग्लिश, हिस्ट्री और इकोनॉमिक्स); टीजीटी (मैथ, इंग्लिश); पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर, स्पोर्ट्स कोच और बाल वाटिका टीचर. रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 9 बजे से 10 बजे का है.

योग्यता

उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ाने की योग्यता होनी चाहिए. कंप्यूटर चलाने की जरूरी समझ होनी चाहिए. विद्यालय की वेबसाइट www.karauli.kvs.ac.in पर अलग-अलग पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता बताई हुई है-

ये भी पढ़ें

  • पीजीटी (रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र) – संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में 50% मार्क्स और बी.एड.
  • टीजीटी (अंग्रेजी) – कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बी.एड. और CTET लेवल- 2
  • टीजीटी (गणित) – संबंधित विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ बी.एससी. (पीसीएम) और बी.एड. और CTET लेवल- 2
  • PRT- 10+2 में 50% अंक और 2 साल का JBT और CTET लेवल-1
  • गेम्स कोच – फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा

मेहनताना

काॅन्ट्रैक्चुअल शिक्षकों का मेहनताना पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग है. जानकारी के मुताबिक, मेहनताना 21,250 रुपए से लेकर 27,500 रुपए प्रति महीना तक है.

  • पीजीटी – 27,500 रुपए प्रति माह
  • टीजीटी – 26250 रुपए प्रति माह
  • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर – 26250 रुपए प्रति माह
  • PRT – 21250 रुपए प्रति माह

बाकी पोस्ट के लिए मिलने वाले मेहनताना की जानकारी केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट www.karauli.kvs.ac.in पर उपलब्ध है.

इंटरव्यू के लिए क्या लेकर जाएं?

इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिए www.karauli.kvs.ac.in वेबसाइट से बायोडाटा फॉर्म डाउनलोड कर लें. इंटरव्यू के समय यह फॉर्म पेश करना होगा. केंद्रीय विद्यालय करौली के प्राचार्य के अनुसार, अभ्यर्थी इंटरव्यू के समय एक पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति और मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर जरूर आएं. काॅन् शिक्षकों की इस भर्ती में पीआरटी व टीजीटी पद हेतु CTET अनिवार्य है. यह सभी नियुक्तियां पूर्णतया अस्थाई और कॉन्ट्रैक्ट पर होंगी. इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क| कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क