टाटा बना रहे हैं लगातार रिकॉर्ड, 5 दिनों में कमाए 20 हजार…- भारत संपर्क

0
टाटा बना रहे हैं लगातार रिकॉर्ड, 5 दिनों में कमाए 20 हजार…- भारत संपर्क
टाटा बना रहे हैं लगातार रिकॉर्ड, 5 दिनों में कमाए 20 हजार करोड़

रतन टाटा की टीसीएस के मार्केट कैप में करीब 20000 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है.

रतन टाटा कंपनियों ने शेयर बाजार में धूम मचा रखी है. जिसकी वजह से लगातार उनके मार्केट में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. खास बात तो ये है कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक टीसीएस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली. वैसे टीसीएस का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपए से ऊपर चला गया था. बाद में शेयर में गिरावट आई. मौजूदा समय में अभी भी टीसीएस का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपए से नीचे बना हुआ है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में टीसीएस के शेयरों में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को नुकसान उठाना पड़ा. जबकि देश की सबसे बड़ी इश्योरेंस कंपनी के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

वैसे शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईसीआईसीआई बैंक रहे. जबकि दूसरी ओर रिलायंस और एलआईसी समेत तीन कंपनियों के मार्केट कैप में 32600 करोड़ रुपए से ज्यादा का गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा नुकसान एलआईसी और उसके बाद इंफोसिस को उठाना पड़ा है. वैसे बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 फीसदी की बढ़त में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 फीसदी चढ़ गया. बीएसई और एनएसई ने प्राइमरी साइट पर बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच करने को शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक स्पेशल कारोबारी सेशन का आयोजन किया था.

किन कंपनियों के मार्केट में कितना हुआ इजाफा और कितना नुकसान

  1. सप्ताह के दौरान टीसीएस के मार्केट कैप में 19,881.39 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और कुल मार्केट कैप बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपए हो गया.
  2. आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 15,672.82 करोड़ रुपए जोड़े और उसका मार्केट कैप 7,60,481.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
  3. ये भी पढ़ें

  4. देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई की बाजार हैसियत 12,182.1 करोड़ रुपए बढ़कर 6,89,917.13 करोड़ रुपए हो गई.
  5. देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 7,178.03 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 10,86,464.53 करोड़ रुपए हो गया.
  6. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यूएशन 5,051.63 करोड़ रुपए बढ़कर 5,67,626.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
  7. सुपील भारती मित्तल की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की वैल्यूएशन में 4,525.14 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और वेल्यूएशन 6,38,721.77 करोड़ रुपए पर आ गया.
  8. पांच दिनों में आईटीसी की बाजार हैसियत 811.39 करोड़ रुपए बढ़कर 5,14,451.76 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
  9. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का मार्केट कैप 19,892.12 करोड़ रुपए घटकर 6,54,763.76 करोड़ रुपए रह गया.
  10. देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इन्फोसिस का मार्केट कैप 9,048.17 करोड़ रुपए घटकर 6,86,997.15 करोड़ रुपए पर आ गया.
  11. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत में सबसे कम 3,720.44 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली और मार्केट कैप घटकर 20,16,750.44 करोड़ रुपए रह गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क