विदेशी निवेशकों का यहां उमड़ा प्यार, पैसों को क्यों तरस गया…- भारत संपर्क

0
विदेशी निवेशकों का यहां उमड़ा प्यार, पैसों को क्यों तरस गया…- भारत संपर्क
विदेशी निवेशकों का यहां उमड़ा प्यार, पैसों को क्यों तरस गया शेयर बाजार?

फरवरी के महीने में दो साल के बाद विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में निवेश किया है.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई के रुख में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है और उन्होंने फरवरी में भारतीय शेयर बाजारों में 1,500 करोड़ रुपए ज्यादा का निवेश किया है. इससे पिछले महीने जनवरी में उन्होंने शेयरों से जमकर निकासी की थी. कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा सकारात्मक आर्थिक वृद्धि के बीच एफपीआई एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं. खास बात तो ये है कि फरवरी के महीने में निवेशकों का बॉन्ड मार्केट में रुख कुछ ज्यादा की देखने को मिला था. शेयर बाजार के मुकाबले उन्होंने करीब 4 गुना पैसा बॉन्ड मार्केट में निवेश किया.

फरवरी के महीने बाजार में कितना निवेश

एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार फरवरी के महीने में दो साल के बाद विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में निवेश किया है. जबकि साल 2022 और 2023 में फरवरी के महीने में विदेशी निवेशकों ने सिर्फ शेयर बाजार से अपना पैसा निकाला ही है. लेकिन उससे पहले के सालों में निवेशकों का फरवरी के महीने के काफी अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. अगर बात मौजूदा साल के फरवरी के महीने की करें तो 1539 करोड़ रुपए का निवेश देखने को मिला है. जबकि साल 2023 में निवेशकों ने शेयर बाजार से 5294 करोड़ रुपए की निकासी की थी. साल 2022 में निकासी का आंकड़ा 35592 करोड़ रुपए देखने को मिला था, जो कि काफी ज्यादा था.

मोदी ऐरा नहीं इतना निवेश

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने फरवरी में बॉन्ड मार्केट में 22,419 करोड़ रुपए निवेश किया है. खास बात तो ये है कि मोदी ऐरा में फरवरी के महीने में कभी इतना निवेश देखने को नहीं मिला. एनएसडीएल पर साल 2014 से पहले का डाटा अवेलेबल नहीं है. यह लगातार दूसरा साल है जब विदेशी निवेशकों ने फरवरी के महीने में बॉन्ड मार्केट में निवेश किया है. पिछले साल विदेशी निवेशकों ने बॉन्ड मार्केट में 2436 करोड़ रुपए का निवेश किया था. वहीं बीते 11 महीने से विदेशी निवेश बॉन्ड मार्केट में लगाता निवेश करते आ रहे हैं. उन्होंने किसी भी महीने में बॉन्ड मार्केट से मुनाफा वसूली नहीं की है.

ये भी पढ़ें

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

क्रेविंग अल्फा के प्रमुख भागीदार मयंक मेहरा ने कहा कि मार्च के लिए भी एफपीआई का परिदृश्य सकारात्मक नजर आ रहा है. अर्थव्यवस्था में मजबूती तथा कॉरपोरेट जगत के बेहतर प्रदर्शन की वजह से भारतीय शेयरों के प्रति एफपीआई का आकर्षण कायम रहने की उम्मीद है. आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने फरवरी में भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 1,539 करोड़ रुपए का निवेश किया है. जनवरी में उन्होंने शेयरों से 25,743 करोड़ रुपए निकाले थे.

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक आर्थिक माहौल में सुधार ने एफपीआई को भारत जैसे उच्च वृद्धि वाले बाजारों में निवेश के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़े मजबूत रहे हैं, जिससे विदेशी निवेशक आकर्षित हुए हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल काफी ऊंचा है. इसके बावजूद एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध निवेश किया है. ऋण या बॉन्ड बाजार की बात की जाए, तो एफपीआई पिछले कुछ महीनों से जेपी मॉर्गन सूचकांक में भारत सरकार के बांड को शामिल करने की घोषणा से प्रभावित होकर ऋण बाजार में पैसा लगा रहे हैं.

उन्होंने बॉन्ड बाजार में फरवरी में 22,419 करोड़ रुपए, जनवरी में 19,836 करोड़ रुपए, दिसंबर में 18,302 करोड़ रुपए, नवंबर में 14,860 करोड़ रुपए और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपए का निवेश किया है. कुल मिलाकर इस साल अबतक एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार से 24,205 करोड़ रुपए निकाले हैं. इस दौरान उन्होंने ऋण बाजार में 42,000 करोड़ रुपए डाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने दी वॉर्निंग, किया चौंका… – भारत संपर्क| बेडरूम का दरवाजा था बंद, सास ने मारी एंट्री तो पड़ोसी संग रंगरेलियां मनाती … – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट की बैठक, CM बोले- अखिल भारतीय कालिदास समा… – भारत संपर्क| कहे तोसे सजना से तार बिजली से पतले..बॉलीवुड में भी चला शारदा सिन्हा की आवाज का… – भारत संपर्क| इटली का पहला क्रिकेटर, IPL Mega Auction में लगेगी जिस पर बोली, मुंबई इंडियं… – भारत संपर्क