मुकेश अंबानी ने नहीं की धीरू अंबानी जैसी गलती, जानें रिलायंस…- भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी ने नहीं की धीरू अंबानी जैसी गलती, जानें रिलायंस…- भारत संपर्क
मुकेश अंबानी ने नहीं की धीरू अंबानी जैसी गलती, जानें रिलायंस में किसकी-कितनी हिस्सेदारी?

मुकेश अंबानी और धीरूभाई अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का जामनगर में प्री-वेडिंग समारोह चल रहा है. तीन दिन तक चले इस समारोह का आज 3 मार्च को आखिरी दिन है. अंबानी परिवार के इस इवेंट में शामिल होने के लिए देश और दुनिया से 1 हजार से अधिक मेहमान आए हुए हैं. फेमस अमेरिकी सिंगर रिहाना ने भी अपना परफॉर्मेंस दिया है. मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक वहां पहुंचे हुए हैं.

यह समारोह इतना भव्य आयोजित किया गया है कि पूरी दुनिया अंबानी फैमिली के बारे में जानने की इच्छुक हो गई. आज हम आपको रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंबानी परिवार को मिले शेयर के बारे में बताने वाले हैं, क्योंकि अंबानी परिवार इसी कंपनी के बदौलत आज यहां तक पहुंच पाया है. वो अलग बात है कि आज अंबानी फैमिली दूसरे बिजनेस में भी अपना कारोबार फैला चुकी है.

अंबानी ने नहीं की धीरू अंबानी जैसी गलती

मुकेश अंबानी ने अपने दो बेटे और एक बेटी के बीच शेयर बराबर बांट दिया है. वह धीरूभाई अंबानी जैसी गलती नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि जब धीरूभाई अंबानी की मौत हो गई. तब रिलायंस ग्रुप का दो फाड़ हो गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज मुकेश अंबानी के पास आया तो रिलायंस कैपिटल अनिल अंबानी के पास चला गया.

ये भी पढ़ें

किसके पास है सबसे अधिक शेयर?

इस सवाल का जवाब जानने के लिए सबसे पहले यह जान लीजिए कि प्रमोटर्स यानी कंपनी के मालिक के पास कंपनी में कितनी हिस्सेदारी है? इसका जवाब ये है कि रिलायंस के प्रमोटर्स के पास 50.30 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकि का 49.70 प्रतिशत शेयर पब्लिक के पास है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन 50.30% शेयर में सारा हिस्सा अंबानी परिवार के पास नहीं है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी को कुछ ही हिस्सा मिला हुआ है. उसमें से कुछ अपनी फैमिली में बराबर भागों में बांट चुके हैं.

कोकिलाबेन के पास है अधिक शेयर

इस कंपनी में अंबानी फैमिली के 6 लोगों के पास शेयर है, जिसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश, अनंत और ईशा अंबानी हैं. जबकि मुकेश की मां कोकिलाबेन धीरू अंबानी के पास सबसे अधिक शेयर है. हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी ने अपने तीनों बेटों में एक समान 80,52,021 शेयर बांट दिए हैं. जबकि मां कोकिलाबेन के पास 1,57,41,322 शेयर है, जो कंपनी में 0.24% का हिस्सा हुआ.

सबसे बड़ी कंपनी है रिलायंस

इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत 2,980 रुपए है. यह भाव 2 मार्च को बंद हुए मार्केट के बाद का है. इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 23% का रिटर्न दिया है. 5 साल की बात करें तो यह आंकड़ा 137% को पार करता हुआ नजर आता है. बता दें कि रिलायंस का टोटल मार्केट कैप इस समय 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक है. यह भारत में सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी है. इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट नहीं इस भारतीय क्रिकेटर के बर्थडे पर पहुंचीं शुभमन गिल की बहन, ऐसे कि… – भारत संपर्क| बाघ के मुंह में पाकिस्तानी ने डाल दिया हाथ, लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो; देखें…| *Breaking jashpur:- कियोस्क बैंक लूटने का प्रयास असफल, गोलीबारी में एक…- भारत संपर्क| Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 : सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां – भारत संपर्क न्यूज़ …