क्या ईयर फोन से कम हो जाएगी सुनने की क्षमता? चौंका देगी ईयरबड्स की असलियत |… – भारत संपर्क

0
क्या ईयर फोन से कम हो जाएगी सुनने की क्षमता? चौंका देगी ईयरबड्स की असलियत |… – भारत संपर्क
क्या ईयर फोन से कम हो जाएगी सुनने की क्षमता? चौंका देगी ईयरबड्स की असलियत

ईयर फोन का इस्तेमाल करने के बाद कानों को साफ करें

ईयर फोन से सुनने की क्षमता कम हो सकती है, खासकर यदि आप उन्हें ज़्यादा देर तक और तेज आवाज़ में इस्तेमाल करते हैं. जितनी तेज़ आवाज़ में आप ईयरफोन पर म्यूजिक सुनते हैं, उतनी ही अधिक संभावना है कि ईयर फोन सुनने की क्षमता को कम कर देगा.

अगर आप भी बीते 8 से 10 साल से ईयरफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आपकी सुनने की क्षमता पहले के मुकाबले कम हो गई हो और आपको इसकी जानकारी नहीं हुई हो.

हियरिंग लॉस के साथ चिड़चिड़ापन और डिप्रशेन भी

ये भी पढ़ें

कार्यक्रमों में तेज डीजे बजाया जाता है. 60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनि हानिकारक है. 70 से 80 डेसिबल ध्वनि के बीच लगातार रहने पर बहरापन हो जाता है. 90 डेसिबल से अधिक साउंड 20 मिनट तक माह में 20 बार भी सुनें तो हियरिंग लॉस होता है.

सुनने की क्षमता कम होने का उपचार नहीं होने पर स्थाई बीमारी हो सकती है. कानों में आवाज (टिनिटस) होती है. चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, चक्कर आना, मितली व डिप्रेशन हो सकते हैं. व्यक्ति हाई बीपी का भी शिकार हो सकता है.

ईयरफोन से निकलती है इलेक्ट्रो मेग्नेटिक वेव्ज से ये नुकसान

ईयरफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रो मेग्नेटिक वेव्ज से सिरदर्द, नींद न आने की समस्या भी होती है. इससे बच्चों की सीखने की क्षमता भी प्रभावित हो रही है. उनका रीडिंग परफॉर्मेंस और चीजों को समझने की क्षमता भी इससे कम हो रही है.

इन बातों को न करें नजरअंदाज

कानों की सफाई: ईयर फोन का इस्तेमाल करने के बाद कानों को साफ करें.
डॉक्टर से सलाह: यदि आपको कान में दर्द, खुजली, या कम सुनाई देने की समस्या हो तो डॉक्टर से सलाह लें.

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ईयर फोन से सुनने की क्षमता कम होने की समस्या धीरे-धीरे होती है और इसके कोई शुरुआती लक्षण नहीं होते हैं. इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप ईयर फोन का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और अपनी सुनने की क्षमता की नियमित रूप से जांच करवाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम – भारत संपर्क न्यूज़ …| AR Rahman Divorce: अधूरी रह गई एआर रहमान की ये ख्वाहिश, शादी टूटने के बाद बयां… – भारत संपर्क| तिरुपति में VIP दर्शन के लिए ऐसे करें बुकिंग, घर बैठे बन जाएगा काम – भारत संपर्क| सीएम मोहन यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात, 20 नवं… – भारत संपर्क| हार्दिक पंड्या की 8 साल बाद इस टीम में वापसी, BCCI से किया अपना वादा निभाया – भारत संपर्क