बिहार: हवाई फायर किए, तमंचा सटाया और लूट ले गए 6 किलो चांदी और 450 ग्राम…

0
बिहार: हवाई फायर किए, तमंचा सटाया और लूट ले गए 6 किलो चांदी और 450 ग्राम…
बिहार: हवाई फायर किए, तमंचा सटाया और लूट ले गए 6 किलो चांदी और 450 ग्राम सोना

घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया

बिहार के बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों ने एक आभूषण कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के वक्त आभूषण कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. दुकान में चोरी होने के भय से वह अपने साथ दुकान में से सारा सोना चांदी भी अपने बैग में समेट कर ले जा रहे थे. पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया और हवाई फायरिंग कर उन्हें डराने की कोशिश की. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पास सोने- चांदी का बैग झपट लिया और मौके से फरार हो गए.

बदमाशों के जाने के बाद कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वारदात रविवार की देर शाम का है. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस इस वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश में जुटी है. आभूषण कारोबारी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनका एक स्टॉफ दुकान बंद कर वहां से सारे सोने चांदी के जेवर अपने बैग में भर कर घर ला रहा था.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

रास्ते में बदमाशों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर सारा सोना चांदी लूट लिया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में पूरी वारदात कैद हुई है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं और हवाई फायरिंग करने के बाद दुकानदार से मारपीट कर बैग छीनते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं. पुलिस के मुताबिक यह वारदात बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया स्थित बड़ी दुर्गा के स्थान के पास का है.

ये भी पढ़ें

6 किलो चांदी और साढ़े 4 सौ ग्राम सोना

इस वारदात में बुरी तरह से घायल स्टाफ छोटी बलिया के ही रहने वाले रविंद्र कुमार हैं. रविंद्र ने बताया कि उन्होंने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट की. वारदात के वक्त उनके बैग में करीब 6 किलो चांदी और 450 ग्राम सोने के जेवर थे. पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए घायल स्टॉफ को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

रिपोर्ट: बबलू राय, बेगसराय बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत माता स्कूल में हुआ समर कैंप का आगाज, शामिल हुए आईजी — भारत संपर्क| ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से हैं परेशान, एक्सपर्ट से जानें इसका कारण और कम करने…| AC Tips: स्विच या रिमोट? एसी बंद करते वक्त 1 गलती से हो सकते हैं ये 4 बड़े… – भारत संपर्क| शराब ने ली दो जानें, पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी कर ली…- भारत संपर्क