एसएस प्लाजा परिसर में बर्तन दुकान कर्मी ने युवक ने खुद को…- भारत संपर्क

0

एसएस प्लाजा परिसर में बर्तन दुकान कर्मी ने युवक ने खुद को किया आग के हवाले, सूचना पर पहुंची डायल 112 और कोतवाली पुलिस

कोरबा। शहर के पावर हाउस रोड स्थित व्यावसायिक काम्प्लेक्स एसएस प्लाजा परिसर में शनिवार देर रात एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा लिया। इस एकाएक हुई घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मची रही। सजगता का परिचय देते हुए कुछ लोगों ने मिलकर आग को बुझाया और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना उपरांत यहां डायल 112 और कोतवाली पुलिस पहुंची। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि एसएस प्लाजा में संचालित एक बर्तन भंडार में उक्त युवक अजय काम किया करता था। संचालक ने बताया कि अजय उसके यहां का कर्मचारी है और शादी में जाने की बात कह कर 2 फरवरी को अपना हिसाब किताब कर पैसे लेकर छुट्टी पर चला गया। इसके बाद वह काम पर नहीं लौटा है। उसने 1500 रुपए एडवांस भी लिया हुआ है। अजय की पत्नी उसी के दुकान में काम करती है। संचालक की मानें तो पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन थी और अजय आज उससे मिलने के लिए दुकान पहुंचा था। इसके कुछ देर बाद रात करीब 9:30 से 10 के बीच अजय ने एसएस प्लाजा से बाहर निकाल कर बन्द सराफा दुकान के सामने खुद पर कोई ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग लगा लिया। आग की लपटों में युवक को घिरा देख आसपास के लोग वहां दौड़े भागे पहुंचे और आग को बुझाया। युवक को पुलिस के आने से पहले वाहन की मदद से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ और पड़ताल शुरू कर दी गई है कि आखिर कर्मचारी अजय ने यह कदम क्यों उठाया? अजय का बयान आने के बाद ही सारी तस्वीर साफ होगी कि उसने पारिवारिक कारण से यह सब किया, या फिर वजह कुछ और है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क