इजराइल की जनता ने ही खोल दी प्रधानमंत्री नेतन्याहू की पोल! बता दिया क्यों नहीं रोक… – भारत संपर्क

0
इजराइल की जनता ने ही खोल दी प्रधानमंत्री नेतन्याहू की पोल! बता दिया क्यों नहीं रोक… – भारत संपर्क
इजराइल की जनता ने ही खोल दी प्रधानमंत्री नेतन्याहू की पोल! बता दिया क्यों नहीं रोक रहे फिलिस्तीन में जंग

इज़राइली चैनल 13 के एक हालिया सर्वे के मुताबिक 53% इजराइलियों का मानना ​​है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सत्ता में बने रहने के लिए जानकर युद्ध को लम्बा खींच रहे हैं.

फिलिस्तीन में जंग न रोकने को लेकर दुनिया भर के देश इजराइल से नाराज हैं. इजराइल के अंदर भी जंग के खिलाफ आवाज उठ रही हैं. एक सर्वे के मुताबिक इजराइल के 53% नागरिक मानते हैं कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी सत्ता के लिए गाजा जंग को लंबा खीच रहे हैं. बता दें जंग के शुरू होने के बाद से इजराइल की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है, इजराइल की जनता महंगाई और मंदी की मार झेल रही है. इजराइल के शहर तेल अवीव में सरकार के खिलाफ कई प्रदर्शन हो चुके हैं, इस रिपोर्ट ने बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की चिंताओं को और बढ़ा दिया है.

इजराइली चैनल 13 के एक हालिया सर्वे के मुताबिक 53% इजराइलियों का मानना ​​है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सत्ता में बने रहने के लिए जानकर युद्ध को लम्बा खींच रहे हैं. जब नागरिकों से पूछा गया कि गाजा पर इजरायली युद्ध को आगे बढ़ाने का नेतन्याहू का मकसद क्या है? तो 35% मतदाताओं ने कहा कि यह पूर्ण जीत सुनिश्चित करना था, जबकि 53% का मानना था कि यह उनके अपने राजनीतिक हित के लिए है.

नागरिकों की नाराजगी की वजह

इससे पहले बंधकों के परिवारों ने प्रधानमंत्री से मिलने का अनुरोध किया ताकि बंधकों की स्थिति के बारे में पता चल सके. बंधकों के परिवार सरकार से जानना चाह रहे है कि हमास के साथ चल रही बातचीत का भविष्य क्या होगा. इजराइलियों के बंधकों की रिहाई पर सीजफायर की मांग के बावजूद नेतन्याहू ‘पूर्ण जीत’ पर जोर दे रहे हैं. फरवरी में नेतन्याहू ने कहा था इस लड़ाई का मकसद गाजा पर पू्र्ण जीत है और इसको हमास के खात्मे के बिना हासिल नहीं किया जा सकता है. इन सबके बीच हमास की कैद से रिहा हुए अवीवा सीगेल ने मीडिया में कहा “अगर बंदियों को बचाया जाता तो हमने इजराइल राज्य को बचा लिया होता और यही पूर्ण जीत होती.”

ये भी पढ़ें

विपक्ष ने लगाए आरोप

इजराइल की विपक्षी पार्टियों ने जंग को लेकर नेतन्याहू पर आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं. इज़रायली मीडिया ने यिसरेल बेइटिनु पार्टी के अध्यक्ष एविग्डोर लिबरमैन के हवाले से कहा, नेतन्याहू द्वारा गाजा में युद्ध को सत्ता में बने रहने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. देश के अंदर और बाहर सीजफायर को लेकर बढ़ते दबाव के बीच इजरायली अखबार हारेत्ज ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लड़ाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क