अजय देवगन ने इस शेयर में लगाए 2.74 करोड़ रुपए, 1 साल में दे…- भारत संपर्क

0
अजय देवगन ने इस शेयर में लगाए 2.74 करोड़ रुपए, 1 साल में दे…- भारत संपर्क
अजय देवगन ने इस शेयर में लगाए 2.74 करोड़ रुपए, 1 साल में दे चुका है 944% का मुनाफा

अजय देवगन का निवेश

अगर आपने स्कैम फिल्म देखी होगी तो आपको वो डायलॉग जरूर याद होगा. जिसमें कहा जाता कि शेयर बाजार एक गहरा समुद्र है. इसकी कोई सीमा नहीं है. शायद इसलिए दिग्गज ट्रेडर्स और रिटेल निवेशकों के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इसमें पैसा लगाते है. अभी हाल ही में बॉलीवुड के महानायक के बारे में खबर आई थी कि उन्होंने एक पैनी स्टॉक से तगड़ी कमाई की है.

अब खबर आ रही है कि बॉलीलवुड के सुपस्टार अजय देवगन ने पेनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल कंपनी के 2.7 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे. अजय देवगन के पास इस स्मॉलकैप कंपनी के 1 लाख इक्विटी शेयर हैं. खास बात यह है कि इस कंपनी ने बीते 944% का भारी भरकम रिटर्न दिया है.

ऐसे बढ़ता गया शेयर

ये भी पढ़ें

फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पेनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल का शेयर करीब 1 साल पहले यानी 6 मार्च को केवल 94.60 रुपए का था. जो अब 4 मार्च को 11.26 बजे तक 988 रुपए के करीब पहुंच चुका है. मतलब 1 साल में 944 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न. बीते एक साल में यह स्मॉलकैप शेयर देखते देखते मल्टीबैगर बन चुका है. अजय देवगन ने इस कंपनी जब इस कंपनी में निवेश किया था. तब उन्हें 274 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख इक्विटी शेयर्स मिले थे.

अजय देवगन का निवेश

स्मॉलकैप से मल्टीबैगर बनी इस कंपनी में अजय देवगन के साथ 9 और लोगों ने पैसा लगाया था. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक अजय देवगन ने इस कंपनी में 2.74 करोड़ रुपए का निवेश किया था. उन्हें इस कंपनी के 1 लाख इक्विटी शेयर मिले थे. अजय देवगन को ये शेयर 274 रुपए के हिसाब से मिले थे. 1980 में शुरु हुई इस कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

5 साल में 7000% का रिटर्न

केवल अजय देवगन ही नहीं जिस किसी ने भी इस कंपनी में एक साल पहले निवेश किया होगा उसे 944 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला होगा.ये तो बात हुई केवल 1 साल की. वहीं पांच साल के रिटर्न की बात करें तो बीते पांच सालों में इस कंपनी ने निवेशकों को 7000 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. पांच साल पहले इस शेयर की कीमत केवल 13.84 रुपए थी जो अब बढ़कर 988 रुपए के करीब पहुंच चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 : सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| शिवपुरी: 3 दिन तक करता रहा खून की उल्टियां, डॉक्टर्स ने नहीं कराया टेस्ट…… – भारत संपर्क| सुप्रीम कोर्ट आज तय करेगा UP के मदरसा कानून का भविष्य, जानिए अब तक की सुनवा… – भारत संपर्क| दिल्ली में जहरीली हवा से मची हाय-तौबा, AQI लेवल सबसे खराब श्रेणी में, कब…| Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट…इन 36 कारनामों को करने में हैं नंबर… – भारत संपर्क