यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने भेजे टैंक तो क्यों खुश होने लगे रूस के सैनिक? |… – भारत संपर्क

0
यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने भेजे टैंक तो क्यों खुश होने लगे रूस के सैनिक? |… – भारत संपर्क
यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने भेजे टैंक तो क्यों खुश होने लगे रूस के सैनिक?

अमेरिका ने जनवरी 2023 में यूक्रेन को 31 अब्राम टैंकों की डिलीवरी का ऐलान किया था.Image Credit source: sputnik

यूक्रेन-रूस युद्ध तीसरे साल में दाखिल हो गया है, लेकिन दोनों ही देश जंग के अपने मकसद को हासिल नहीं कर पाए हैं. रूस सैनिकों की यूक्रेन के शहरों में मार्च करते कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. लेकिन हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है जिसमें रूसी सैनिक अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन का यूक्रेन को अब्राम्स टैंक देने के लिए धन्यवाद कर रहे हैं. साथ ही वीडियों में वे ये भी कह रहे हैं कि यूक्रेन को अब्राम्स टैंकों की आपूर्ति कर बाइडेन ने उन्हें ज्यादा पैसा कमाने का मौका दिया है.

वीडियो में रूसी सैनिक को देखा जा सकता है जिसमें सैनिक दावा कर रहा है कि अमेरिकी टैंको को नष्ट करने के लिए उन्हें ज्यादा पैसे मिल रहे हैं. क्लिप में सैनिक अंग्रेजी में ये कहते हुए भी दिख रहा है कि “हम रूसी सैनिक अब्राम्स टैंकों के लिए आपके (बाइडेन) प्रति अपनी खुशी जाहिर करते हैं. इन टैंको की वजह से रूसी सैनिकों को ज्यादा कमाने का मौका मिल रहे है.”

सैनिक वीडियो में ये बता रहा है कि उनको हर पश्चिमी उपकरण के नष्ट करने के लिए बोनस की पेशकश की जाती है. साथ उसने ये भी कहा जो यूक्रेन को टैंक दिए गए हैं वो कम और सैनिकों के खर्चे ज्यादा इसलिए बाइडेन और टैंक यूक्रेन को सप्लाई करें.

ये भी पढ़ें

बाइडेन को सैनिक ने की कमिशन की पेशकश

अमेरिका ने जनवरी 2023 में यूक्रेन को 31 अब्राम टैंकों की डिलीवरी का ऐलान किया था. लेकिन फरवरी के आखिर तक टैंकों की डिलीवरी नहीं की पाई है. सैनिक ने दावा किया कि यूक्रेन में प्रत्येक रूसी सैनिक को बोनस लेने के लिए पर्याप्त अमेरिकी टैंक नहीं हैं. वीडियो में अपने बोनस का 10% कमिशन बाइडेन को भी देने की पेशकश की गई है. साथ ही सैनिक ने अमेरिकी टैंकों की सप्लाई का मजाक बनाते हुए ये भी कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन को MIR डेबिट कार्ड मिलना चाहिए ताकि रूसी सैनिकों के लिए वे पैसे आसानी से भेज सके.

कितने सैनिकों की मौत?

हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी इंवेजन शुरू होने के बाद से दो सालों में करीब 31,000 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं. साथ जेलेंस्की ने करीब 10 हजार नागरिकों की मौत की भी बात कहीं. रूस मीडिया के आकड़ो के मुताबिक जंग में करीब 75 हजार रूसी लोग मारे गए हैं. हालांकि कई एजंसियों का मानना है दोनों ही तरफ का हताहतों का आकड़ा कही ज्यादा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क