हो सकता है मेरे कुछ शब्द PM को पसंद नहीं आए… टिकट कटने पर बोलीं प्रज्ञा ठ… – भारत संपर्क

0
हो सकता है मेरे कुछ शब्द PM को पसंद नहीं आए… टिकट कटने पर बोलीं प्रज्ञा ठ… – भारत संपर्क

सासंद प्रज्ञा ठाकुर
लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जैसा की माना जा रहा था कि पार्टी कई बड़े चेहरों का टिकट काट सकती है तो वहीं कई नए लोगों को मौका देने की बात भी की जा रही थी. हुआ भी ठीक वैसा ही. बीजेपी की पहली लिस्ट में कई सीटिंग सांसदों के टिकट काट दिए हैं. उन्हीं में से एक हैं मध्यप्रदेश की मौजूदा भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर.
बीजेपी ने इस बार भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर की जगह आलोक शर्मा को टिकट दिया है. वहीं टिकट कटने के बाद प्रज्ञा ठाकुर की पहला प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है हो सकता है मैंने कुछ ऐसे शब्द बोले हों जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पसंद न आए हों. दरअसल सासंद प्रज्ञा ठाकुर से टिकट न मिलने पर सवाल किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा किसे टिकट देना है किसे नहीं इसका फैसला संगठन करता है ये संगठन का निर्णय है. सांसद ने कहा कि बीजेपी सिद्धांतों पर चलने वाला संगठन है. ऐसे में ये नहीं सोचना चाहिए क्यों टिकट नहीं मिला, कैसे टिकट कट गया. प्रज्ञा ठाकुर ने ये भी कहा कि उन्होंने पहले भी पार्टी से टिकट नहीं मांगा था न ही अब मांगा है.

नाथूराम गोड्से को बताया था सच्चा देशभक्त
आपको बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनके बयान से कई बार पार्टी भी संकट में आ जाती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनााय था.चुनाव के दैरान उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड्से की तारीफ करते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त बताया था. इस बायन पर जमकर बवाल मचा था. कांग्रेस के साथ ही तमाम पार्टियों ने प्रज्ञा के बायन पर सरकार को घेरा था.
ये भी पढ़ें

प्रज्ञा के बयान पर पीएम ने जताई थी नाराजगी
प्रज्ञा के बयान ने पार्टी को पशोपेश में डाल दिया था. ग्रहमंत्री ने उनसे जवाब तलब किया था. चौतरफा आलोचना होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी. पीएम मोदी ने भी प्रज्ञा के बायन पर नाराजागी जाहिर की थी. पीएम ने कहा था कि भले ही सासंद ने गोड्से वाले बयान के लिए मांफी मांग ली हो लेकिन उन्होंने महात्मा गांधी अपमान किया है ऐसे में वो उन्हें कभी माफ नहीं कर पाएंगे. यही वजह है कि प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हो सकता है उनके बोले कुछ पीएम मोदी को पसंद न आए हो.
‘मेरे लिए संगठन सर्वोपरी है’
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ये भी कहा कि उनका पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. आगे संगठन उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगा वो उसे निभाएंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी को जहां उनकी जरूरत होगी वो वहां मौजूद रहेंगी. प्रज्ञा ने कहा कि उनके लिए संगठन सर्वोपरी है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीजवार प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शिकस्त दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क