इलाज के लिए जा रहे थे चेन्नई, बैलेंस खोया और डिवाइडर से टकरा गई कार, माता…

0
इलाज के लिए जा रहे थे चेन्नई, बैलेंस खोया और डिवाइडर से टकरा गई कार, माता…
इलाज के लिए जा रहे थे चेन्नई, बैलेंस खोया और डिवाइडर से टकरा गई कार, माता-पिता और पत्नी की मौत

हादसे में पत्रकार के माता पिता और पत्नी की मौत

बिहार के मोतिहारी में सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार हुए तीन लोग सास-ससुर और बहू हैं जबकि बेटा बुरी तरह घायल है. बताया जा रहा है कि एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टक्कर गई जिसक बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल शख्स की पहचान रक्सौल के रहने वाले गणेश शंकर के रूप में हुई है. वह पेशे से पत्रकार हैं. वहीं मृतकों की पहचान गणेश के पिता श्रवण मस्कारा, माता प्रेमा मस्कारा, पत्नी अंजू मस्करा के रूप में हुई है.

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पत्रकार गणेश अपने माता-पिता का इलाज कराने पत्नी के साथ चेन्नई जा रहे थे. चारो इनोवा कार से मुजफ्फरपुर होते हुए पटना के लिए रक्सौल थाना क्षेत्र के 11 नंबर वार्ड मारवाड़ी गली से रवाना हुए थे.

पटना से थी सभी की फ्लाइट

सभी को पटना से चेन्नई के लिए फ्लाइट पकड़ना था. इसी दौरान अनियंत्रित इनोवा कार पुल की रेलिंग से टकरा गई जिसके बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गणेश शंकर और ड्राइवर को मोतिहारी के अलग-अलग निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें

पिछले साल भी यहां हुई थी तीन लोगों की मौत

घटना जिस बैरिया माई स्थान के पास हुआ है वहां पिछले साल भी अनियंत्रित होकर एक बालू लदा ट्रक टेंपो पर पलट गया था. जिसके बाद 6 लोगों की मौत हो गई थी और अब तीन लोगों की जान गई है. बताया जा रहा है कि जहां गाड़ी हादसे का शिकार हई है वहां अंधा मोड़ है. साथ ही उसके पास अवैध रूप से बालू लदा ट्रक लगातार लाइन से खड़ा रहता. अंधे मोड़ पर ट्रक खड़ा होने की वजह से सामने से आ रही गाड़ी ड्राइवर को दिखाई नहीं देती है और अक्सर गाड़ी हादसे का शिकार हो जाती है. इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से ना वहां से ट्रक हटवाया जाता है और ना ही दुर्घटना बहुल्य क्षेत्र का बोर्ड लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 338 दिन बाद इस GT के खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा हादसा, करियर में सिर्फ दूसरी बा… – भारत संपर्क| गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क| *श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क