हो गया खुलासा, Byju’s आखिर क्यों नहीं दे पा रही कर्मचारियों…- भारत संपर्क

0
हो गया खुलासा, Byju’s आखिर क्यों नहीं दे पा रही कर्मचारियों…- भारत संपर्क
हो गया खुलासा, Byju's आखिर क्यों नहीं दे पा रही कर्मचारियों को सैलरी?

बायजूस के फाउंडर बायजू रवींंद्रन (LinkedIn)

बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन और कंपनी के इंवेस्टर्स के बीच खिंची तलवारें म्यान में कब वापस जाएंगी. ये तो अभी कहा नहीं जा सकता, इस मामले में 13 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट का एक फैसला भी आना है, लेकिन इस बीच बायजू रवींद्रन ने खुलासा कर दिया है कि पैसा होने के बावजूद कंपनी अपने कर्मचारियों की सैलरी क्यों नहीं दे पा रही है?

बायजू रवींद्रन ने कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि कंपनी ने राइट्स इश्यू से पर्याप्त मात्रा में फंड जुटा लिया है. इसके बावजूद वह उन्हें सैलरी नहीं दे सकते हैं. इसकी वजह उनके पास इस पैसे का एक्सेस नहीं होना है.

बायजू रवींद्रन की चिट्ठी

बायजू रवींद्रन ने लिखा है, ” होने को तो ये एक खुशी का समाचार होना चाहिए था, क्योंकि अब हमारे पास कंपनी की शॉर्ट-टर्म जरूरतों और बोझ को निपटाने के लिए पैसा है. लेकिन, मुझे खेद के साथ बताना पड़ रहा है कि हम आपकी सैलरी भी प्रोसेस करने में असमर्थ हैं. एक तरफ कंपनी फंड के लिए जूझ रही है, दूसरी तरफ कंपनी के बोर्ड की कोशिश है कि लोगों को 19 मार्च तक सैलरी मिल जाए.”

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द से जल्द कर्मचारियों की सैलरी प्रोसेस कर देगी, क्योंकि कंपनी के पास इस फंड को एक्सेस करने का कानूनी अधिकार है.

इंवेस्टर्स ने अटकाया रोड़ा

बायजू रवींद्रन ने कहा कि कंपनी अपने फंड तक इसलिए एक्सेस नहीं कर पा रही, क्योंकि कुछ इंवेस्टर्स ने इस राह में रोड़ा अटका दिया है. उन्होंने कहा, ” दुर्भाग्य की बात है कि हमारे 150 से ज्यादा इंवेस्टर्स में से 4 निर्दयता की पराकाष्ठा तक पहुंच गए हैं. उन्होंने ये सुनिश्चित किया है कि हम इस फंड का इस्तेमाल नहीं कर पाएं और आपको आपकी मेहनत की कमाई यानी सैलरी ना दे पाएं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क| ‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क| भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क