गोल्ड की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 64,500 के पार पहुंचा…- भारत संपर्क

0
गोल्ड की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 64,500 के पार पहुंचा…- भारत संपर्क

भारत में गोल्ड के दाम ने सोमवार देर शाम सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत 64,500 रुपए के पार कर गई. जिसके बाद गोल्ड के दाम 4 दिसंबर 2023 के रिकॉर्ड को भी पार कर गया. गोल्ड के दाम सोमवार देर शाम करीब 1000 रुपए की तेजी के साथ कारोबार रहे थे. दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार चांदी की कीमत में 1300 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और दाम 73,600 रुपए को पार कर गए. जानकारों की मानें तो गोल्ड की कीमत में गुरुवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक के प्रमुख ब्याज दरों में कटौती को लेकर ऐलान कर सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिकी फेड रिजर्व मई के महीने में ब्याज दरों में कटौती करें. इस अनुमान के भरोसे पर गोल्ड और सिल्वर की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो मई के महीने तक गोल्ड के दाम 70 हजार रुपए तक जा सकते हैं.

रिकॉर्ड लेवल पर गोल्ड की कीमत

भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिली. देर शाम कारोबारी सत्र के दौरान के सोने के दाम में 1000 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई. जिसके बाद सोने की कीमत 64,575 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. जो आज तक भी नहीं पहुंचे थे. मौजूदा समय यानी रात 10 बजकर 50 मिनट पर गोल्ड की कीमत में 865 रुपए की तेजी देखने को मिल रही थी और कीमत 64,428 रुपए थी. वैसे आज गोल्ड के दाम करीब 100 रुपए की गिरावट के साथ 63,401 रुपए पर ओपन हुए थे. बीते कारोबारी सेशन यानी शुक्रवार को दाम 63,563 रुपए पर दिखाई दिए थे.

3 महीने पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

इसी के साथ गोल्ड ने तीन महीने पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. इससे पहले गोल्ड ने लाइफ टाइम हाई का लेवल 4 दिसंबर को छुआ था. उस दिन गोल्ड के दाम पहली बार 64000 रुपए के पार जाते हुए 64,063 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे. मौजूदा साल की बात करें तो गोल्ड की कीमत में 1.643 फीसदी यानी 1044 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन में गोल्ड के दाम 63,531 रुपए प्रति दस ग्राम थे. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

चांदी के दाम में भी इजाफा

वहीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से दाम 1345 रुपए की तेजी देखने को मिली और 73,623 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. वैसे मौजूदा समय में गोल्ड की कीमत में 1282 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है. ​जिसकी वजह से दाम 73,560 रुपए प्रति किेलोग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. वैसे आज चांदी की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ 72,230 रुपए प्रति किलोग्राम पर हुई थी. जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 72,278 रुपए प्रति किलोग्राम पर दिखाई दिए थे.

अमेरिकी गोल्ड और सिल्वर कीमत में भी इजाफा

इसके अलावा अमेरिकी गोल्ड और सिल्वर की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है. कॉमेक्स बाजार में गोल्ड वायदा 29.20 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,124.90 डॉलर प्रति ओंस पर है. जबकि गोल्ड के स्पॉट के दाम 34.66 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,117.58 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. अगर बात कॉमेक्स बाजार में सिल्वर फ्यूचर के दाम 2.59 फीसदी के इजाफे के साथ 23.97 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं सिल्वर स्मॉट के दाम 2.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23.77 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

क्यों आई सोने और चांदी के दाम में तेजी?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के करेंसी कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता ने टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि गोल्ड और सिल्वर की कीमत में तेजी का ट्रिगर अमेरिका से आया है. गुरुवार को फेड चेयरमैन की स्पीच होने वाली है. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ब्याज दरों में कटौती की डेट या मंथ का ऐलान कर सकते हैं. अनुज गुप्ता ने बताया कि मुमकिन है कि ब्याज दरों में 30 अप्रैल से 1 मई तक चलने वाली मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान हो सकता है. जिसकी वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमत में न्यूयॉर्क से लेकर नई तक इजाफा देखने को मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 : सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| शिवपुरी: 3 दिन तक करता रहा खून की उल्टियां, डॉक्टर्स ने नहीं कराया टेस्ट…… – भारत संपर्क| सुप्रीम कोर्ट आज तय करेगा UP के मदरसा कानून का भविष्य, जानिए अब तक की सुनवा… – भारत संपर्क| दिल्ली में जहरीली हवा से मची हाय-तौबा, AQI लेवल सबसे खराब श्रेणी में, कब…| Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट…इन 36 कारनामों को करने में हैं नंबर… – भारत संपर्क