भारत की ग्रोथ पर यूपी को सबसे अधिक भरोसा, म्यूचुअल फंड…- भारत संपर्क

0
भारत की ग्रोथ पर यूपी को सबसे अधिक भरोसा, म्यूचुअल फंड…- भारत संपर्क

भारत की ग्रोथ पर आज के समय में पूरी दुनिया भरोसा कर रही है. एक तरफ जहां विश्व मंदी की चपेट में है. इंडिया तेजी से ग्रो कर रहा है. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण भारतीय शेयर बाजार में देखी जा रही तेजी है. देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कम्पनी ‘निप्पॉन इंडिया’ का मानना है कि उत्तर प्रदेश निकट भविष्य में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए अगुवा होगा और निप्पॉन इंडिया इसके लिये प्रतिबद्ध है.

17 फीसदी का हिस्सा

लखनऊ में नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन के लिए सोमवार को लखनऊ आये निप्पॉन म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप सिक्का ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के लिए प्रतिबद्ध हैं. जहां तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की बात है तो उत्तर प्रदेश भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है. जहां म्यूचुअल फंड के विकास की राष्ट्रीय औसत 17 प्रतिशत है, वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों के दौरान इसके बाजार में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हमारा मानना है कि उत्तर प्रदेश म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए अगुवा होगा. निप्पॉन म्यूचुअल फंड इसे सम्भव बनाने में योगदान देने के लिये प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें

यूपी में 20 लाख निवेशक

निप्पॉन म्यूचुअल फंड की उत्तर प्रदेश में पहले से ही 31 स्थानों पर मौजूदगी है. सिक्का ने कहा कि कम्पनी उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करना चाहती है. हम यूपी में 20 लाख निवेशकों को सेवा देकर खुश हैं और राज्य में अपनी डिजिटल और भौतिक उपस्थिति बढ़ाना चाहते हैं. इस सवाल पर कि एक निवेशक के लिए म्यूचुअल फंड बाजार कितना सुरक्षित है, उन्होंने कहा, ‘म्यूचुअल फंड बाजार सबसे सुरक्षित बाजारों में से एक है. यह सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) द्वारा विनियमित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …