स्लो इंटरनेट पर भी Chrome करेगा काम, कब तक मिलेगा अपडेट जानें यहां | Chrome work… – भारत संपर्क
यूजर्स क्रोम के इनकॉग्निटो मोड में जाकर इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे.
Google Chrome: अभी तक गूगल क्रोम पर कुछ भी सर्च करने के लिए इंटरनेट की स्पीड तेज होना जरूरी होता था. अगर आपके इंटरनेट की स्पीड तेज नहीं हैं तो गूगल क्रोम पर सर्च करने में नानी याद आ जाती थी और कई बार तो घंटों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
गूगल बहुत जल्द ही क्रोम वेब ब्राउजर में नए अपडेट लेकर आने वाला है, जिनके रोलआउट होने के बाद यूजर्स स्लो इंटरनेट होने पर भी गूगल क्रोम में आसानी से सर्च कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार क्रोम के इन अपडेट का फायदा एंड्रॉयड, iOS और मैक यूजर्स को मिलेगा.
गूगल क्रोम में मिलेंगे तीन नए अपडेट
ये भी पढ़ें
इन अपडेट के तहत यूजर्स को तीन मुख्य फीचर्स मिलेंगे. इन अपडेट के आने के बाद यूजर्स के सर्च सजेशन पहले से और बेहतर होंगे. गूगल ने एंड्रॉयड और एपल यूजर्स के क्रोम अनुभव को अच्छा बनाने के लिए खास ऑप्टिमाइजेशन टूल लॉन्च किया है. इसकी मदद से इंटरनेट के धीमे या खराब होने की स्थिति में भी यूजर्स सर्चिंग का काम कर सकेंगे.
यूजर्स क्रोम के इनकॉग्निटो मोड में जाकर इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे. इसके साथ ही नए अपडेट आने से अब डेस्कटॉप यूजर्स को ज्यादा सर्च सजेशन मिलेंगे. क्रोम अब यूजर्स द्वारा सर्च किए गए टॉपिक को दूसरे यूजर्स उस टॉपिक के बारे में क्या सर्च कर रहे हैं, इस बात का एनालिसिस कर यूजर्स को सर्च सजेशन देगा. इसके साथ ही अब क्रोम पर इमेज सचिंग ऑप्शन में भी यूजर्स को ज्यादा नतीजे मिलेंगे.
एआई से लैस फीचर भी किए हैं जारी
कुछ दिनों पहले यूजर्स के क्रोम अनुभवों को अच्छा बनाने के लिए गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर्स जारी किए थे. हेल्प मी राइट नामक के विकल्प की मदद से अब यूजर्स अपनी किसी क्वेरी जैसे मेल लिखना या रीव्यू करना आदि को सुलझा सकते हैं. कुछ कीवर्ड्स टाइप कर ही एआई यूजर्स के लिए ऑटोमेटिक टेक्स्ट जनरेट करेगा. इसके अलावा अब क्रोम को टैब्स को कस्टमाइज्ड भी किया जा सकता है.