Elon Musk Net Worth: एलन मस्क अब नहीं रहे दुनिया के सबसे…- भारत संपर्क

0
Elon Musk Net Worth: एलन मस्क अब नहीं रहे दुनिया के सबसे…- भारत संपर्क
Elon Musk Net Worth: एलन मस्क अब नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर शख्स, इस अरबपति ने छोड़ा पीछे

एलन मस्क अब नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर शख्स, इस अरबपति ने छोड़ा पीछे

दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में बड़ा हेरफेर देखने को मिला है. दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसके बाद एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एक्स और टेस्ला के मालिक और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे. दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा अब किसी और दिग्गज के पास चला गया है. टेस्ला इंक के शेयरों में 7.2% की गिरावट के बाद एलन मस्क ने सबसे अमीर शख्स की पोजिशन ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में खो दी है. आइए बताते हैं उनको किसने पछाड़ा है और दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब अपने नाम किया है.

जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स

एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन का खिताब जेफ बेजोस ने छीन लिया है. एलन मस्क की कुल संपत्ति 197.7 बिलियन है, जबकि बेजोस की कुल संपत्ति 200.3 अरब डॉलर है. 2021 के बाद से यह पहली बार है जब Amazon.com Inc. के फाउंडर बेजोस ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में टॉप पर हैं.

52 साल के एलन मस्क और 60 साल के जेफ बेजोस के बीच संपत्ति का अंतर एक समय में 142 बिलियन डॉलर तक था, जो कि Amazon और टेस्ला के शेयरों के बीच बढ़ते अंदर की वजह से यह भी कम हो गया है. दोनों ही कंपनियों के शेयर टॉप 7 शेयरों में शामिल हैं, जिन्होंने अमेरिकी इक्विटी बाजारों को भी इंन्फ्लूएंस किया है. टेस्ला अपने 2021 के पीक से करीब 50% डाउन है.

निचले स्तर पर शिपमेंट

टेस्ला के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखी गई. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शंघाई में उसके कारखाने से शिपमेंट एक साल से ज्यादा समय में सबसे निचले स्तर पर आ गया. इस बीच, Amazon कोरोना महामारी की शुरुआत से ही ऑनलाइन बिक्री में अव्वल रहा है.

अंबानी और अडानी की रैंकिंग

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 में नौ अमेरिका के हैं. स्टीव बालमर 143 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. अमेरिका के दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे 133 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर हैं. लैरी एलिसन (129 अरब डॉलर) आठवें, लैरी पेज (122 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (116 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं. भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी 115 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 1.24 अरब डॉलर की तेजी आई. इस साल उनकी नेटवर्थ 18.2 अरब डॉलर बढ़ी है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अंबानी से एक स्थान नीचे 12वें नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ में इस साल 19.2 अरब डॉलर की तेजी आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिवपुरी: 3 दिन तक करता रहा खून की उल्टियां, डॉक्टर्स ने नहीं कराया टेस्ट…… – भारत संपर्क| सुप्रीम कोर्ट आज तय करेगा UP के मदरसा कानून का भविष्य, जानिए अब तक की सुनवा… – भारत संपर्क| दिल्ली में जहरीली हवा से मची हाय-तौबा, AQI लेवल सबसे खराब श्रेणी में, कब…| Virat Kohli Birthday: 36 के हुए विराट…इन 36 कारनामों को करने में हैं नंबर… – भारत संपर्क| 1 जनवरी से MP में 4 नए मिशन होंगे शुरू… CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान – भारत संपर्क