भारतीय सैनिक अभी निकले भी नहीं कि चीन ने चल दी चाल, मालदीव से कर लिया सैन्य करार |… – भारत संपर्क


मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून ने चीन के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग के डिप्टी डायरेक्टर झांग बाओकुन से मुलकात की.
मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू के पद संभालने के बाद से ही भारत और मालदीव के राजनायिक रिश्तों में तनाव बढ़ा है. मुइजू का पूरा चुनाव प्रचार भारत विरोधी रहा था और सत्ता में आने के बाद भारत के साथ चल रहे कई करार उन्होंने रद्द किए हैं. अब मालदीव धीरे-धीरे भारत को चीन से बदलने की कोशिशों में लगा है. हाल ही में दोनों देशों ने एक डिफेंस को-ऑपरेशन डील साइन की है. इसके अनतर्गत चीन मालदीव को मुफ्त सैन्य सहायता प्रदान करेगा. ये डील भारतीय सैनिकों के पहले समूह की वापसी के लिए समय सीमा निर्धारित करने के कुछ हफ्ते बाद हुई है.
मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून ने चीन के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग के डिप्टी डायरेक्टर झांग बाओकुन से मुलाकात की. जिसके बाद मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने अपने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट किया, “मौमून और मेजर जनरल बाओकुन ने मालदीव गणराज्य के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए चीन के सैन्य सहायता पर एक एग्रीमेंट साइन किया है.”
ये भी पढ़ें
Minister of Defence @mgmaumoon and Major General Zhang Baoqun, Deputy Director of the Office for International Military Cooperation of the People’s Republic of China, signed an agreement on China’s provision of military assistance gratis to the Republic of Maldives, fostering pic.twitter.com/OeaAe2QZr9
— Ministry of Defence (@MoDmv) March 4, 2024
चीनी रिसर्च शिप मालदीव में
चीन प्रतिनिधिमंडल की ये यात्रा चीनी रिसर्च शिप ‘जियांग यांग होंग 03’ को मालदीव की बंदरगाह पर रुकने की इजाजत देने के कुछ दिन बाद हुई है. 5 जनवरी को इसी शिप को श्रीलंका ने अपनी बंदरगाह में प्रवेश देने से इनकार कर दिया था. ये जहाज समुद्र से अहम डेटा को इकट्ठा करता है, इसकी हिंद महासागर में मौजूदगी पर भारत ने चिंता जाहिर की थी. भारत का मानना है कि इस शिप के डेटा का इस्तेमाल चीन हिंद महासागर में सैन्य उद्देश्यों के लिए कर सकता है. इसके अलावा शुक्रवार को मालदीव के स्वास्थ्य मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में चीन के राजदूत वांग लिक्सिन ने मालदीव को 12 एम्बुलेंस भी गिफ्ट की हैं.
वापस हो रही भारतीय सेना
भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी के लिए गठित उच्च स्तरीय कोर समूह की बैठकों के बाद मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा था, “भारत 10 मई तक दो चरणों में अपने सभी सैन्य कर्मियों को वापस बुला लेगा.” मालदीव सरकार के मुताबिक 88 भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में मौजूद हैं जिनकी वापसी होनी है.
बता दें पिछले साल नवंबर में मुइजू के सत्ता में आने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास आई है और मालदीव का झुकाव चीन ओर बढ़ा है.