7 KM का रूट, 6 स्टेशन, 11 महीने में तैयार… कल ताजनगरी में मेट्रो की सौगात… – भारत संपर्क

0
7 KM का रूट, 6 स्टेशन, 11 महीने में तैयार… कल ताजनगरी में मेट्रो की सौगात… – भारत संपर्क

आगरा में मेट्रो का काम पूरा
उत्तर प्रदेश के एक और शहर को जल्द ही मेट्रो की सुविधा मिलने वाली हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं ताजनगरी आगरा के बारे में. यहां पर मेट्रो का काम फिलहाल लगभग पूरा हो गया है. बता दें कि 6 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी वर्जुअली मेट्रो का उद्घाटन करेंगे जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगरा पहुंचेंगी. आगरा मेट्रो का फिलहाल ट्रायल किया गया है, बस आखिरी फिनिशिंग दी जा रही है.
आगरा मेट्रो स्टेशन पर कुल 6 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें से तीन अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटेड ट्रैक बनाए गए गए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें एलिवेटेड स्टेशन्स का काम पूरा किया जा चुका है वहीं अंडरग्राउंड बने स्टेशन्स का काम अंतिम चरण में है. अप लाइन और डाउन लाइन दोनों में ही लगातार मेट्रो ट्रायल किया जा रहा है. इसमें अप लाइन में ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन के बीच और डाउन लाइन में मनकामेश्वर से आगरा फोर्ट के बीच ये ट्रायल जारी है.

अधिकारियों की मानें तो मेट्रो का काम लभगभ पूरा किया जा चुका है, जिसमें अब सिर्फ फिनिशिंग का काम रह गया है. प्रोयोरिटी कॉरिडोर के अंडरग्राउंड कोरिडोर में फिलहाल ट्रायल नहीं किया गया है जो कि जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. वहीं जिन ट्रैक पर ट्रायल हो रहा है उन पर फुल स्पीड से ट्रायल किया जा रहा है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी भी दी कि एलिवेटेड स्टेशनों के कंपेरिजन में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन को बनाने के लिए टनल में तीन गुना वक्त लगता है.
11 महीने में किया काम पूरा
बता दें कि 3 अंडरग्राउंड स्टेशन होने के बावजूद भी मेट्रो लाइन का पूरा काम सिर्फ 11 महीने में ही पूरा कर लिया गया है. बता दें कि इस प्रोजेक्ट को जो तय समय दिया गया था उसी काम पूरा किया गया है जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है. बिछाई गई मेट्रो लाइन पर सिग्नलिंग के काम का भी ट्रायल चल रहा है. ट्रैक बिछाने के दौरान टीबीएम के माध्यम से टनल निर्माण, ट्रैक और थर्ड रेल बिछाने के काम सुचारू रूप से पूरे किए गए हैं. तय समय सीमा से पहले ही आगरा शहर को मेट्रो मिल रही है.

क्या है आगे का प्लान
बता दें कि यह मेट्रो लाइन पूरे शहर में 29.4 किलोमीटर तक बिछाई जाएगी, इसमें दो मेट्रो रेल अलग-अलग डायरेक्शन में चलाई जाएंगी. मेट्रो लाइन पर कुल 27 स्टेशन बनाए जाएंगे. जो कि पूरे शहर को आसानी से कनेक्ट करेंगे. फिलहाल ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बनाई जा रही मेट्रो लाइन में कुल 13 स्टेशन होंगे. बता दें कि यह कुल रेलवे ट्रैक 14 किलोमीटर तक बिछाया जा रहा है. वहीं आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच में मेट्रो बिछाई जाने की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क