युवा कांग्रेस ने चलाया वार्ड चलो, पंचायत चलो अभियान- भारत संपर्क

0

युवा कांग्रेस ने चलाया वार्ड चलो, पंचायत चलो अभियान

कोरबा। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के 7 ग्राम पंचायत बंजारी, मड़ई, आमाटिकरा, मातींन, घुमानीडांड, पचरा, सरभोका में युवा कांग्रेस ने वार्ड चलो, पंचायत चलो अभियान चलाया। पम्पलेट का वितरण व आमजनों के मध्य मोदी के किए हुए झूठे वादो को और राज्य सरकार के विफलताओं से जागरूक किया। युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में पाली तानाखार क्षेत्र के ग्राम पंचायत में मोदी की गारंटी(जुमला) के विरोध में युवा कॉंग्रेस के द्वारा पंचायत चलो,वार्ड चलो महाअभियान चलाया गया। इस मामले को लेकर मोदी के किए हुए वादों, राज्य सरकार की विफलताओं और मोदी की गारंटी को जुमला बताकर आसपास के ग्रामीणों को पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया। लोगो को बताया गया कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही आमजनों को ठगने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा कि केन्द्र व राज्य में बैठी ये सरकार केवल और केवल झूठ का पुलिंदा है। 2करोड़ रोज़गार, 3100में धान ख़रीदी,महतारी वंदन झूठ सिर्फ़ और सिर्फ़ लोगो को ठगने का कार्य इस सरकार के द्वारा किया गया है। इसी सब मामलो को लेकर आज उनके द्वारा पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पंचायत चलो,वार्ड चलो अभियान चलाया गया। आस पास के ग्रामीणजनो को पम्पलेट बाटकर मोदी की फर्जी गारंटी के बारे से जागरूक किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य भोला घोस्वामी, शिवभरोष लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मी अग्रवाल, सरपंच गुरबहार टोप्पो, एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा, यूका उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर, दीपेश यादव, विनोद ऊर्र ने कहा कि राज्य की सरकार ने चुनाव के समय मोदी की गारंटी के नाम पर बहुत सारे वादे किए और अब सिर्फ़ और सिर्फ़ पलटी मार रही है। यह जनता के साथ छलावा है क्योकि केन्द्र सरकार भी अपने वादों से मुकरी है और आज राज्य सरकार भी मुकर रही है। आज किसान, युवा, आमजन महंगाई बेरोज़गारी सभी चीजों से परेशान है। सरकार को किसी से कोई मतलब नहीं है। युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी सदैव आमजनों के हितों की लड़ाई लड़ती है और लड़ते रहेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आरटीआई कांग्रेस अध्यक्ष बबलू मारवा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजु ख़ुसरो, बसंती बींझवार, दुर्गा कोल, प्रमोद काकरे,एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,रुद्र साहू, धनंजय राठौर, रोहन कुमार, राहुल यादव, आकाश राजपूत, सागर, सकीरण बींझवार, रामसुंदर, मिलापसिंह, अंबिका बाई सहित अनेक कांग्रेसी युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क