850 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, इंग्लैंड के खिलाफ खेला… – भारत संपर्क

0
850 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, इंग्लैंड के खिलाफ खेला… – भारत संपर्क

शाहबाज नदीम ने लिया संन्यास. (PTI Photo)
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में सात मार्च से पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले भारत के एक खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. ये खिलाड़ी हैं शाहबाज नदीम. झारखंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर ने नेशनल टीम में अपना भविष्य न देखते हुए संन्यास लेने का फैसला किया है ताकि वह फ्रेंचाइजी आधारित लीगों में अपनी किस्मत आजमा सकें.
34 साल के इस स्पिनर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बात को समझ चुके हैं कि अब वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों का पूल तैयार है और टीम में आने का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर वह टीम इंडिया में उनके लिए मौका होता तो वह खेलना जारी रखते. लेकिन वह ऐसा देखते नहीं हैं इसलिए संन्यास लेने का फैसला किया है.
भारत के लिए खेले दो टेस्ट
नदीम ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 19 से 22 अक्टूबर 2019 के बीच रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद पांच से नौ फरवरी 2021 के बीच वह चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले जो उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. इन दो मैचों में उन्होंने कुल आठ विकेट लिए. फर्स्ट क्लास में हालांकि उनका करियर काफी लंबा रहा. वह दो दशक तक खेले. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 140 मैच खेले जिसमें 542 विकेट अपने नाम किए. वहीं 134 लिस्ट-ए मैच में उन्होंने 175 विकेट लिए हैं. 150 टी20 मैचों में उनके नाम 125 विकेट हैं. देखा जाए तो उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 850 विकेट लिए हैं. 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में नदीम ने झारखंड की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 10 ओवरों में 10 रन देकर आठ विकेट लिए थे. उनके इस प्रदर्शन ने तहलका मचा दिया था.
आईपीएल भी खेले
नदीम ने आईपीएल भी खेला लेकिन वह कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. 2011 से वह आईपीएल खेल रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और लंबे समय तक इस फ्रेंचाइजी के लिए खेले. 2019 में वह सनराइजर्स हैदराबाद में आए और तीन सीजन तक इस टीम में रहे. साल 2022 में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदा था. नदीम ने अपने करियर में कुल 72 आईपीएल मैच खेले और 48 विकेट अपने नाम किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क