नाइजीरिया में 47 महिलाएं लापता, जिहादियों पर लगा अपहरण का आरोप | 47 women missing… – भारत संपर्क

0
नाइजीरिया में 47 महिलाएं लापता, जिहादियों पर लगा अपहरण का आरोप | 47 women missing… – भारत संपर्क
नाइजीरिया में 47 महिलाएं लापता, जिहादियों पर लगा अपहरण का आरोप

इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस पर हमले का आरोप. (सांकेतिक)

मिलिशिया नेताओं ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोत्तर नाइजीरिया में जिहादियों ने कम से कम 47 महिलाओं का अपहरण कर लिया है. उन्होंने जिहादी विद्रोह के केंद्र बोर्नो राज्य में शुक्रवार के हमले के लिए इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस (आईएसडब्ल्यूएपी) को जिम्मेदार ठहराया. इन हमलों में 2009 से अब तक 40,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 20 लाख विस्थापित हुए हैं.

जिहादी-विरोधी मिलिशिया नेता शेहु माडा ने कहा कि कैमरून सीमा के पास नगाला में विस्थापन शिविरों की महिलाएं लकड़ी इकट्ठा कर रही थीं, जब उन्हें आईएसडब्ल्यूएपी विद्रोहियों ने घेर लिया. हालांकि महिलाएं भागने में सफल रहीं और वापस लौट आईं. माडा ने कहा, लेकिन लकड़ी इकट्ठा करने गईं 47 महिलाओं का पता नहीं लगाया जा सका.

47 महिलाएं लापता

एक अन्य जिहादी-विरोधी मिलिशिया नेता उस्मान हमजा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 47 महिलाओं का पता नहीं चला. बोर्नो राज्य के पुलिस प्रवक्ता नहूम दासो केनेथ ने कहा कि हमला शुक्रवार शाम करीब 4 बजे हुआ, लेकिन पुलिस अपहृत या अभी भी कैद में रखे गए लोगों की संख्या का सटीक आंकड़ा नहीं दे सकी.

ये भी पढ़ें

अपहरण एक बड़ी समस्या

नगाला स्थानीय सरकार सूचना इकाई के एक अधिकारी अली बुकर ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि यह संख्या और भी अधिक है. पूरे नाइजीरिया में अपहरण एक बड़ी समस्या है, जो उत्तर-पश्चिम में आपराधिक मिलिशिया से भी जूझ रहा है और अंतर-सांप्रदायिक हिंसा भड़क रही है.

हिंसा नियंत्रण से बाहर

पिछले महीने अपहर्ताओं ने उत्तर-पश्चिमी कैटसिना राज्य में एक शादी से लौट रही कम से कम 35 महिलाओं को पकड़ लिया था. राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू पिछले साल नाइजीरिया में असुरक्षा को दूर करने का वादा करके सत्ता में आए थे, लेकिन आलोचकों का कहना है कि हिंसा नियंत्रण से बाहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क