Ramadan 2024: अल अक्सा मस्जिद के सामने इजराइल को क्यों होना पड़ा मजबूर? | israel to… – भारत संपर्क

0
Ramadan 2024: अल अक्सा मस्जिद के सामने इजराइल को क्यों होना पड़ा मजबूर? | israel to… – भारत संपर्क
Ramadan 2024: अल-अक्सा मस्जिद के सामने इजराइल को क्यों होना पड़ा मजबूर?

अल-अक्सा मस्जिद

अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों के प्रवेश पर पाबंदी वाले फैसले को इजराइल ने वापस ले लिया है. इजराइल के दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने हाल ही में कहा था कि वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनियों को रमजान के दौरान यरूशलेम में एंट्री नहीं देनी चाहिए. मस्जिद अल-अक्सा कंपाउंड इस्लाम, ईसाई और यहूदी के लिए अहम स्थान है, लेकिन यहां कानून इजराइल का चलता है. रमजान के महीने में कई बार कानून में नरमी भी बरती जाती है. लेकिन इस साल गाजा में चल रहे हमास इजराइल युद्ध की वजह से इजराइली सरकार ने अल-अक्सा कंपाउंड में फिलिस्तीनियों की संख्या सीमित कर रखी है.

नमाजियों पर बैन को लेकर इजराइल के ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि इजराइल पिछले सालों की बराबर ही रमजान के पहले हफ्ते में मुसलमानों को मस्जिद में पहुंचने की इजाजत देगा. इसके साथ कार्यालय के बयान में ये भी कहा गया है कि हर हफ्ते स्थिति को लेकर जायजा लिया जाएगा और उसी के हिसाब से आगे का फैसला होगा.

अल-अक्सा मुद्दे पर क्यों झुका इजराइल ?

पिछले कई सालों से रमजान के दौरान अल-अक्सा मस्जिद में तनाव देखने मिला है. इस साल हमास और इजराइल जंग की वजह से इजराइल ने मस्जिद में फिलिस्तीनियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था. जिसके बाद देश की इंटर्नल खुफिया एजंसी शेन-बेत (Shin Bet) ने सरकार को आगाह किया था कि इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं और कहा था कि नमाजियों पर पाबंदी देश की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है. इसके अलावा इजराइल के सहयोगी देश अमेरिका ने भी इस फैसला का विरोध किया है. अमेरिका ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा था, “अगर इजराइल और हमास रमजान तक सीजफायर डील पर पहुंचने में नाकाम रहते हैं तो एक बहुत खतरनाक स्थिति होगी.”

ये भी पढ़ें

अगले हफ्ते से शुरू हो रहा रमजान

हर साल रमजान के दौरान हाजारों फिलिस्तीनी वेस्टबैंक और जेरूसलम से अल-अक्सा मस्जिद में नमाज पढ़ने आते हैं. 10 या 11 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो रहा है. इस साल रमजान के समय गाजा में जंग चल रही है, अभी तक सीजफायर को लेकर हमास इजराइल के बीच सहमती नहीं बन पाई है. अब इजराइल सरकार इस बात का आकलन कर रही है कि रमजान के दौरान अल-अक्सा में किस तरह के इंतजाम किए जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क