अब शिवनाथ एक्सप्रेस में एलएचबी कोच से सफर की सुविधा- भारत संपर्क

0

अब शिवनाथ एक्सप्रेस में एलएचबी कोच से सफर की सुविधा

कोरबा। शिवनाथ एक्सप्रेस और बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को अगले सप्ताह से एलएचबी कोच वाली रैक के साथ आरामदायक सफर का मजा मिलेगा। काफी समय से इस ट्रेन के रैक को बदलने की प्लानिंग की जा रही थी। एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त है। रेल परिचालन की दृष्टि से भी एलएचबी कोच काफी सुरक्षित है। वर्तमान समय की मांग और स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 किलोमीटर की तुलना में 160 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है। इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है। आईसीएफ़ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक है। इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ की सुविधा मिलेगी। एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है।वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक होता जा रहा है। सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस एवं बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर, इंटरसिटी एक्सप्रेस में पारंपरिक कोच के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में 12 मार्च से कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में 13 मार्च से उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में 12 मार्च से नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में 14 मार्च से उपलब्ध रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क