International Women’s Day: कभी कॉलेज नहीं गईं…पति की मौत…- भारत संपर्क

0
International Women’s Day: कभी कॉलेज नहीं गईं…पति की मौत…- भारत संपर्क
International Women's Day: कभी कॉलेज नहीं गईं...पति की मौत ने भी तोड़ दिया, फिर 9 बच्चों को अकेले संभाल कर सावित्री जिंदल ऐसे बनीं भारत की सबसे अमीर महिला

सावित्री जिंदल ऐसे बनीं भारत की सबसे अमीर महिला 

देश-दुनिया में हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया यानी महिला दिवस मनाया जाता है. ऐसे में महिला दिवस स्पेशल में आज हम आपको ऐसी ही बिजनेस वीमेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी कॉलेज नहीं गईं लेकिन आज वो भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में टॉप पर हैं. इतना ही नहीं इनका नाम दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में भी शुमार है. हम बात कर रहे हैं जिंदल ग्रुप की मालकिन सावित्री जिंदल की. सावित्री जिंदल की लाइफ संघर्षों से भरी रही. वो जब 55 साल की थीं, तब उनके पति ओम प्रकाश जिंदल का निधन हो गया था. ओम प्रकाश जिंदल समूह के फाउंडर थे. पति की मौत के बाद सावित्री एकदम टूट गई थीं, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने 9 बच्चों को अकेले संभाल कर आगे बढ़ती चली गईं.

कभी कॉलेज नहीं गईं

फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2023 के अनुसार, जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं. भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उनका छठा स्थान है. वहीं, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उनका 94वां स्थान है. सावित्री जिंदल की संपत्ति 17 अरब डॉलर (13,91,31,82,50,000 रुपये) है. उनकी शादी साल 1970 में जिंदल ग्रुप के फाउंडर ओमप्रकाश जिंदल के साथ हुई थी. पति की मृत्यु के बाद से वे सारा कारोबार संभाल रही हैं. सावित्री जिंदल इस समय 73 साल की हैं और अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं. वो कभी कॉलेज पढ़ाई के लिए नहीं गईं.

इसके बावजूद पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्होंने बखूबी पूरा कारोबार संभाल लिया. सावित्री जिंदल के लिए यह आसान नहीं था. वे कहती हैं कि जिंदल परिवार में अधिकतर महिलाएं घर की जिम्मेदारी संभालती हैं और पुरुष बाहर के काम देखते हैं. इसके कारण उन्हें अपने पति का कारोबार संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी.

18 अरब डॉलर की नेटवर्थ

सावित्री जिंदल की संपत्ति में पिछले कुछ वर्षों में काफी उतार-चढ़ाव आया है. कोरोना काल में साल 2019 और 2020 के दौरान सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 50 फीसदी तक घट गई थी. इसके बाद सिर्फ दो साल में ही उनकी संपत्ति तीन गुना से अधिक हो गई. सावित्री जिंदल की नेटवर्थ आज 25.3 अरब डॉलर पहुंच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क