गेवरा एरिया में ठेका कामगारों ने किया कामबंद हड़ताल- भारत संपर्क
गेवरा एरिया में ठेका कामगारों ने किया कामबंद हड़ताल
कोरबा। श्रम कानूनों का उल्लंघन करने को लेकर कोरबा जिले में लगातार मामले आ रहे है। एसईसीएल के गेवरा माईंस में नियोजित निजी कंपनी के वाहन चालक इस बात से खफा है कि उन्हें कम वेतन देकर काम लिया जा रहा है। उन्होंने इस मुद्दें को लेकर हाथ खड़े कर दिए। कामकाज बाधित होने से कंपनी की परेशानी बढ़ी रही। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में ओवर बर्डन के साथ-साथ उत्पादन संबंधित कई कामकाज के लिए आउट सोर्सिंग का सहारा लिया गया है। ऐसे कार्यो पर कंपनी करोड़ों खर्च कर रही है।उसकी मानसिकता है कि निजी क्षेत्र के जरिए काम कराने से नतीजे ज्यादा अच्छे आते है, लेकिन इसके पीछे के खेल के बारे में सही जानकारी या तो ठेका कंपनी को होती है या तो उसमें काम करने वाले लोगों को । सूत्रों ने बताया कि गेवरा क्षेत्र में उत्तर भारत से वास्ता रखने वाली कंपनी को ऐसे की कार्यो की जिम्मेदारी दी गई है। उसने अपने कार्यो को अंजाम देने के लिए भारी वाहन चालकों को नियोजित किया है। रोजगार देने के समय जो अनुबंध किया गया था, उसकी तुलना में चालकों को वेतन कम दिया जा रहा है। जबकि इसके मुकाबले काम के घंटे ज्यादा हैं। बताया गया कि इसे लेकर काफी समय से नाराजगी थी जो अब उग्र हो गई है। आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए कंपनी के चालकों ने आज हाथ खड़े कर दिए और वाहनों को रोक दिया। इस चक्कर में कामकाज बाधित हो गया। मामले की जानकारी होने से कंपनी के कर्ताधर्ताओं के हाथ पैर फूल गए । वेतन विसंगति के साथ-साथ अवकाश और हालात असामान्य होने पर अनुकंपा का लाभ देने के मामले में किये जा रहे विलंब के कारण औद्योगिक अशांति भी निर्मित हो रही है।