UAE में रमजान से पहले सड़कों से लोगों को क्यों उठा रही पुलिस? बड़े बड़े ‘पैसे वाले’… – भारत संपर्क

0
UAE में रमजान से पहले सड़कों से लोगों को क्यों उठा रही पुलिस? बड़े बड़े ‘पैसे वाले’… – भारत संपर्क
UAE में रमजान से पहले सड़कों से लोगों को क्यों उठा रही पुलिस? बड़े-बड़े 'पैसे वाले' गिरफ्तार

दुबई पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए 99 फीसदी भिखारियों ने भीख मांगने को अपना पेशा बना लिया है.

रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. इस महीने में दुनियाभर के मुसलमान रोजा रखते हैं, इबादत करते हैं और जकात निकालते हैं. इसलिए रमजान में भिखारी भी आमतौर पर ज्यादा नजर आते हैं. लेकिन अरब मुल्क UAE में भीख मांगना जुर्म है. लिहाजा, रमजान से पहले एंटी बेगिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस भिखारियों को पकड़ रही है.

भिखारियों से जुड़े हाल ही में दो ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें पुलिस ने महिलाओं को 60 हजार और 30,000 दिरहम नकद पैसों के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें से एक महिला मांगने के लिए अपने बच्चे का इस्तेमाल करती थी, ताकी ज्यादा लोगों की हमदर्द उसको मिल सके. पुलिस ने बताया कि दोनों ही महिलाएं विजिट विजा पर दुबई आई थीं.

दुबई पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए 99 फीसदी भिखारियों ने भीख मांगने को अपना पेशा बना लिया है. बता दें दुबई पुलिस रमजान से पहले देश में भिखारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. दुबई पुलिस ने सैकड़ों भिखारियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लाखों रुपये मिले हैं.

ये भी पढ़ें

पगार वाले भिखारी

शारजाह पुलिस ने खलीज टाइम्स को पगार वाले भिखारियों के बारे में बताया है. पुलिस के मुताबिक कई लोगों को सिर्फ भीख मांगने के लिए देश में एजेंटों द्वारा लाया जाता है और उनको भीख मांगने की सैलरी दी जाती है. पिछले चार सालों में दुबई पुलिस ने कुल 1,701 भिखारियों को पकड़ा है. अकेले 2023 में लगभग 500 भिखारियों को गिरफ्तार किया गया. ये आंकड़ा दुबई में भिखारियों के गहराते संकट को दर्शाता है. पुलिस के मुताबिक कई भिखारियों को खास तौर पर भीख मांगने के लिए विजिट वीजा पर UAE लाया जाता है. पिछले साल पांच लोगों के एक परिवार एक पिरवार को पकड़ा गया था. ये पूरा परिवार दुबई की सड़कों और मस्जिद पर भीख मांग रहा था.

भिखारियों से बचने की सलाह

UAE में भीख मांगना जुर्म है और इसके लिए कानून में 5 हजार दिरहम का जुर्माना और 3 महीने जेल का प्रावधान है. इसके अलावा भिखारियों का समूह चलाने वालों पर 6 महीने की जेल और एक लाख का जुर्माना लग सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क