यहां गिल्ली डंडा खेल रहे चरवाहे को मिले थे महादेव, उनके नाम पर बन गया धाम |…

0
यहां गिल्ली डंडा खेल रहे चरवाहे को मिले थे महादेव, उनके नाम पर बन गया धाम |…
यहां गिल्ली-डंडा खेल रहे चरवाहे को मिले थे महादेव, उनके नाम पर बन गया धाम

चरवाहे को मिले थे बाबा भोलेनाथImage Credit source: फाइल फोटो

बिहार के लखीसराय में स्थित है अशोक धाम मंदिर. यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा होती है. तीन नदी- किऊल, हरूहर और गंगा के मुहाने पर बसे इस मंदिर का बहुत महत्व है. इसे बिहार का बाबाधाम बोला जाता है. कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थित शिवलिंग को एक चरवाहा जिसका नाम अशोक है उसने खोजा था. चरवाहा अशोक रोज अपनी गायों को चराने के लिए जाता था. गाएं जब चरने लगती थी तब वह दूसरे चरवाहों के साथ गिल्ली-डंडा खेलता था. 7 अप्रैल 1977 के दिन जब वह गिल्ली-डंडा खेलने के लिए लकड़ी के डंडे से गड्डा खोद रहा था तब उसके डंडे के नीचे एक काला पत्थर आया.

इसके बाद चरवाहे ने जब पत्थर के आसपास की मिट्टी खोदनी शुरू की तो वहां एक विशाल शिवलिंग था. अशोक ने उस शिवलिंग को उखाड़ने की कोशिश की लेकिन वह जरा भी नहीं हिला. फिर उसने अपने साथी चरवाहों की मदद से वहां से शिवलिंग को निकालने की कोशिश की लेकिन सब मिलकर भी शिवलिंग को हिला नहीं पाए. इसके बाद वहां उसी स्थान पर लोगों ने मंदिर का निर्माण कराया.

सैकड़ों साल पुराना है इतिहास

अशोक धाम मंदिर की स्थापना सात अप्रैल 1977 को हुई है. लेकिन इसका ऐतिहासिक महत्व सैकड़ों साल पुराना है. दावा किया जाता है कि 8वीं शताब्दी में ही यहां शिवलिंग की स्थापना की गई थी. तब पाल वंश के छठे सम्राट नारायण पाल यहां रोज पूजा करते थे. बाद में 12वीं शताब्दी में राजा इंद्रद्युम्न ने यहां विशाल मंदिर का निर्माण कराया था.

ये भी पढ़ें

बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव की पूजा

राजा इंद्रद्युम्न का महल लखीसराय की लाल पहाड़ी पर था. उन्होंने महल से मंदिर जाने के लिए एक सुरंग बनवाया था. बाद में मुगलों ने मंदिर को जमींदोज कर दिया. तब वहां स्थित शिवलिंग जमीन के अंदर गड़ा था और उसकी तलाश अशोक नाम के चरवाहे ने की. अशोकधाम में बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव की पूजा की जाती है.

अशोक के नाम पर बना अशोकधाम

क्योंकि मंदिर में स्थित शिवलिंग को अशोक ने खोजा था इसलिए इस मंदिर का नाम अशोकधाम पड़ा. बाद में अशोकधाम में भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया. 11 फरवरी 1993 को मंदिर के पुनर्निर्माण के बाद जगन्नाथपुरी के शंकराचार्य ने शिवलिंग की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई थी. अशोक धाम मंदिर में दूर-दूर से लोग पूजा करने के लिए आते हैं. सावन माह और शिवरात्रि को दिन तो यहां लाखों भक्त बाबा को जल अर्पण करने पहुंचते हैं. इस दौरान मंदिर की छटा देखते बनती है. बाबा की पूजा के साथ ही यहां लोग बच्चों का मुंडन संस्कार कराने भी आते हैं. इसके साथ ही अशोक धाम मंदिर परिसर में वेद विद्यालय भी है. यहां छोटे-छोटे बच्चे वैदिक मंत्रोच्चारण करते नजर आते हैं. अशोक धाम में करीब 25 करोड़ से अधिक की राशि से उच्चस्तरीय संग्रहालय बनाया गया है. पिछले साल जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखीसराय दौरे पर आए थे तब उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की थी और संग्रहालय भी देखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क