रिकॉर्ड लेवल पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 74 हजार अंकों…- भारत संपर्क

0
रिकॉर्ड लेवल पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 74 हजार अंकों…- भारत संपर्क
रिकॉर्ड लेवल पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 74 हजार अंकों के पार

सेंसेक्‍स पहली बार 74 हजार अंकों के पार चला गया है.

5 मार्च यानी एक दिन पहले गोल्ड और बिटकॉइन जैसे असेट्स ने लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था. अब 6 मार्च यानी बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. सेंसेक्स पहली बार 74 हजार अंकों के लेवल को पार कर गया है. सेंसेक्स में डेढ़ बजे के बाद तेजी देखने को मिली और दोपहर ढाई बजे 300 से ज्यादा अंकों की तेजी आ गई. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 90 अंकों की तेजी के साथ 22500 अंकों के काफी करीब पहुंच गया है. वास्तव में बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. बजाज ऑटो का शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ भाग रहा है.

रिकॉर्ड लेवल पर सेंसेक्स

शेयर बाजार दोपहर डेढ़ बजे के बाद झूम उठा. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 74100 अंकों को पार कर गया. खास बात तो ये है कि सेंसेक्स ने मार्च के पहले हफ्ते में दूसरी बार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 2 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 74106.6 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. 2 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 372.72 अंकों की तेजी के साथ 74,049.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले सुबह सेंसेक्स गिरावट के साथ 73,587.70 अंकों पर ओपन हुआ था और 73,321.48 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया था.

ये भी पढ़ें

निफ्टी भी नए हाई पर

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 भी नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 22,448.40 अंकों के साथ लेवल पर पहुंच गया. मौजूदा यानी 2 बजकर 55 मिनट पर निफ्टी 81.95 अंकों की तेजी के साथ 22,438.25 अंकों पर पहुंच गया. वैसे आज सुबह निफ्टी 22,327.50 अंकों पर ओपन हुआ है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 22,224.35 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गया. मौजूदा साल में निफ्टी निवेशकों को 3 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी नेता छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग…- भारत संपर्क