महतारी वंदन योजना का लाभ पाने, हजारों निष्क्रिय बैंक खाते…- भारत संपर्क
महतारी वंदन योजना का लाभ पाने, हजारों निष्क्रिय बैंक खाते हुए सक्रिय, बैंकों में युद्ध गति से चल रहा आधार सीडिंग का काम
कोरबा। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना का जबरदस्त असर हुआ है। बीते पांच-छह वर्षों से जिले के विभिन्न बैंकों में निष्क्रिय रहने वाले हजारों खाते सक्रिय हो गए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में खाते नए खोले गए हैं। मालूम हो कि प्रदेश सरकार ही महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन जमा हो चुके है। आवेदन जमा करने के बाद भी बैंकों में अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग के लिए लंबी लाइन देखी जा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सात मार्च को बांटी जाने वाली योजना की पहली ही किस्त महिलाओं के बैंक खाते में आ जाएगी। इन दिनों शहरी क्षेत्र के बैंकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंकों में महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है। सभी महिलाएं अपने-अपने बैंक खातों को सक्रिय करने के लिए बंद पड़े खातों में मामूली लेनदेन भी कर चुकी हैं। इस योजना के प्रति महिलाओं में अच्छा खासा उत्साह बना हुआ है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1,000 रुपये यानी एक वर्ष में 12 हजार रुपये मिलेंगे। इसके चलते महिलाओं में योजना के प्रति और भी उत्साह है। बताया जा रहा है कि इसके चलते विभिन्न बैंकों में वर्षों से निष्क्रिय रहने वाले जनधन खाते फिर से शुरू हो गए है।