छात्रों का आरोप, M.SC कंप्यूटर साइंस पहले सेमेस्ट की परीक्षा कराना भूल गया … – भारत संपर्क

0
छात्रों का आरोप, M.SC कंप्यूटर साइंस पहले सेमेस्ट की परीक्षा कराना भूल गया … – भारत संपर्क

कुलपति ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
Image Credit source: freepik
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय,जबलपुर एमएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर का पेपर आयोजित करना भूल गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि 5 मार्च को परीक्षा थी, जिसे यूनिवर्सिटी आयोजित करना भूल गया. विश्वविद्यालय के छात्रों के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम और प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए थे. करीब 10 स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होना था. कुलपित ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है.
छात्रों ने दावा किया कि वे 5 मार्च को सुबह 8 बजे विश्वविद्यालय पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें सूचित किया गया कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार नहीं किया गया था और परीक्षा अब रद्द कर दी गई है. छात्रों ने बताया कि डेटशीट परीक्षा से 20 दिन पहले जारी की गई थी. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजेश वर्मा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा के साथ वीसी ने अब नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. वहीं जिन अधिकारियों को परीक्षा आयोजित करनी थी, उन्हें तीन दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें – राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, छात्र नोट कर लें ये नियम
ये है परीक्षा का शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आधिकारिक डेटशीट के मुताबिक एमएससी केमिस्ट्री तीसरे सेमेस्टर, एमएससी कंप्यूटर साइंस पहले सेमेस्टर और एमएससी कंप्यूटर साइंस तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 फरवरी से 13 मार्च के बीच सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होने वाली थीं. प्रथम सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस और असेंबली भाषा परीक्षा 5 मार्च को आयोजित होने वाली थी.
आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंचे छात्र
हंगामा तब हुआ जब विश्वविद्यालय के छात्र आंखों पर पट्टी बांधकर कुलपति से मिलने पहुंचे. इन छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी एमएससी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर कराना भूल गई, जिसका शेड्यूल और एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया था.वहीं एनएसयूआई का आरोप है कि अगर पेपर रद्द किया गया था तो इसकी सूचना उन सभी छात्रों को दी जानी चाहिए थी, जिन्हें पहले प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. लेकिन, यूनिवर्सिटी ने ऐसा नहीं किया, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस परीक्षा में कुल 10 छात्र शामिल होने वाले थे. वहीं कुलपति ने इस अनियमितता की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क