पाकिस्तान में यहां दी गई थी शहीद भगत सिंह को फांसी, नाम ना बदलने पर नोटिस | Shaheed… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में यहां दी गई थी शहीद भगत सिंह को फांसी, नाम ना बदलने पर नोटिस | Shaheed… – भारत संपर्क
पाकिस्तान में यहां दी गई थी शहीद भगत सिंह को फांसी, नाम ना बदलने पर नोटिस

शहीद भगत सिंह

भगत सिंह एक ऐसा नाम है जो भारत के बच्चे-बच्चे की जुबान पर रहता है. देश की आजादी के किस्से जितने मशहूर हैं उतने ही मशहूर हैं आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले वीरों के किस्से भी. इन्हीं में से एक वीर हैं भगत सिंह. लेकिन इस बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शहीद भगत सिंह का नाम चर्चा में है.

पाकिस्तान की एक कोर्ट ने लाहौर में शादमान चौक का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के संबंध में अदालत के आदेश का पालन नहीं करने पर सोमवार को पंजाब सरकार और जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें- 2 करोड़ से कम आबादी वाले देश ने इजराइल को एयरोस्पेस में दिया बड़ा झटका

कोर्ट न जारी किया नोटिस

इस मामले में याचिका दायर कर तीन अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने के लिए कार्रवाई की मांग की गई है. भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज रशीद कुरैशी ने साल 2018 के कोर्ट के इसी संबंध के एक आदेश की अवमानना का मुद्दा उठाते हुए एक याचिका दायर की थी. सुनवाई के बाद उन्होंने कहा कि लाहौर हाई कोर्ट ने शादमान चौक का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने में विफल रहने पर अवमानना याचिका पर 26 मार्च तक जवाब दाखिल करने के लिए प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है. लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस शम्स महमूद मिर्जा ने भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान द्वारा दायर याचिका पर पंजाब के मुख्य सचिव जाहिद अख्तर जमान, उपायुक्त लाहौर राफिया हैदर और शहर प्रशासक को नोटिस जारी किए.

ये भी पढ़ें- Ramadan 2024: क्या रमजान में भी जंग लड़ सकते हैं मुसलमान? जानें क्या कहता है इस्लाम

1931 में दी गई थी फांसी

कुरैशी ने कहा कि लाहौर हाईकोर्ट ने साल 2018 में सरकार को शादमान चौक का नाम बदलने का आदेश दिया था, जहां 23 मार्च 1931 में भगत सिंह को फांसी दी गई थी. लेकिन प्रांतीय और जिला दोनों सरकारों ने जानबूझकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया. कोर्ट के आदेश को आए छह साल हो गए लेकिन अबतक कोई एक्शन नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…